Android Car App Ke Bare Complete Details | एंड्रॉयड कार एप क्या होता है ?

Maruti Suzuki Showroom Se Insurance Ke Fayde | मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ब्रोकिंग से बीमा करवाने के फायदे
आज के समय में बीमा करने के लिए एजेंट एवं कंपनी में होड़ लगी हुई है! इन्ही के बीच में एक कंपनी है Maruti Suzuki Showroom Se Insurance Ke Fayde मारुति इंश्योरेंस जिसका पूरा नाम मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि.है! इस कम्पनी के बारे मे सम्पूर्ण विवरण एवं जानकारी लेंगे! इस कंपनी द्वारा ग्राहकों को क्या क्या सुविधा दी गयी! एवं अब तक मारुति इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि द्वारा क्या क्या उपलब्धिया हासिल की है! उन सब के बारे में संक्षिप्त मे जानकारी नीचे दी गयी है
वर्ष 2000-2001 की बात है जब मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये बीमा कंपनीयो के साथ साँझा कर वर्ष 2002 में मारुति इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि. ने राष्ट्रीय बीमा कंपनी, बजाज आलियांज, न्यू इंडिया इंश्योरेंस और रॉयल सुंदरम की मदद से वाहन बीमा प्रदान करना शुरू किया! जब कंपनी द्वारा ग्राहकों के हित मे कार्य करना शुरू किया! तो दिन प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या बढ़ती गयी दिसंबर 2005 तक वे अपनी स्थापना के बाद से दो मिलियन से अधिक बीमा पॉलिसी बेचने में सक्षम हो गये
मारुति इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि वित्त की उपलब्धिया जो की वर्ष 2022-23 के मानको पर आधारित है! मारुति बीमा द्वारा 86 लाख पॉलिसी बना दी गयी है एवं बीमा राशी 10178 करोड़ की बीमा राशी का भुगतान एकत्र किया है! (Claim) दावो की बात करे तो मारुति बीमा द्वारा 19.47 लाख दावों का निपटारा किया है! इन सभी दावो से ग्राहक शत प्रतिशत संतुष्ट है! 8.6 से अधिक ग्राहकों ने अब तक मारुति बीमा से सर्विस ली है! जिससे सभी ग्राहक पूर्ण रूप से संतुष्ट है बीमा गेराज की बात करे! तो सम्पूर्ण भारत में मारुति बीमा की सुविधा है मारुति बीमा के 2100 से ज्यादा आउटलेट है! जो की ग्राहकों को सुविधा प्रधान करते है
बीमा मारुति से खरीदने के 10 फायदे जो की Maruti Suzuki Insurance मारुति ग्राहकों की संतुष्टि कारण बनते है कुछ इस प्रकार है !
- मारुति वाहन को खरीदते समय बीमा की प्रतिलिपी तुरंत प्राप्त होती है !
- मारुति इंश्योरेंस ब्रोकिंग आपकी पॉलिसी को नवीनीकरण करने के लिए बेहद आसान तरीके प्रदान करता है!
- ऑनलाइन नवीनीकरण करते समय किसी प्रकार की समस्या आये तो ग्राहक सहायता केंद्र अथवा मारुति डीलर्स के प्रतिनिधि को कॉल कर सकते हैं !
- ग्राहक मारुति सुजुकी के डीलरों और सेवा स्टेशन जो की सम्पूर्ण भारत में है दुर्घटना मरम्मत का लाभ उठा सकते हैं। पूरे भारत में कैश-लेस की सुविधा उपलब्ध है
- ग्राहक को मरम्मत की पूरी लागत के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक को केवल मोटर टैरिफ के अनुसार अनिवार्य अतिरिक्त और लागू मूल्यह्रास के लिए शुल्क लिया जाता है।
- सभी दावो का निपटारा पारदर्शिता के साथ किया जाता है
- कार की मरम्मत मारुति सुजुकी सेवा केंद्रों में की जाती है जो की प्रशिक्षित और अनुभवी तकनीशियनों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों के साथ की जाती है, जिससे आपको सर्वोत्तम सेवा प्राप्त होती है।
- मारुति जेनुइन पार्ट्स का उपयोग किया जाता है! जिससे यह सुनिश्चित होता है! की आपकी कार की सुरक्षा में किसी भी तरह से कोई कमी नहीं रहे !
- मारुति इंश्योरेंस ब्रोकिंग पॉलिसी से संबंधित सभी सेवाएं आपको एक ही छत के निचे दी जाती हैं। इससे समय और लागत की काफी बचत होती है अन्य बीमा में आपको बीमा कंपनियों के साथ स्वयं चलने या उनका पालन करने की आवश्यकता होती है।
- आपकी दुर्घटनाग्रस्त कार को निकटतम मारुति सुजुकी सेवा केंद्र तक पहुंचाने में सहायता करते हैं। जिसमे 1,500 रुपये की सहायता राशी आपको दी जाती है
Maruti Suzuki Insurance मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि. द्वारा वर्तमान मे निम्नलिखित राष्ट्रीय बीमा कंपनियों द्वारा साँझा किया हुआ है जिससे ग्राहकों द्वारा अपनी मनचाही कंपनी से प्राप्त कर सके !
- बजाज आलियांज
- आईसीआईसीआई लोमबार्ड जनरल इंश्योरेंस
- इफ्फो टोकियो जनरल इंश्योरेंस
- रॉयल सुन्दरम जनरल इंश्योरेंस
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
- नेशनल इंश्योरेंस
- ओरिएण्टल इंश्योरेंस
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
- दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस क.लि.
- एचडीफसी एर्गो
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
- गो डिजिट
- भारती अक्सा
- लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस
- कोटक जनरल इंश्योरेंस
- टाटा ऐआईजी इंश्योरेंस
- फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस
- चोला ऍम एस जनरल इंश्योरेंस
- मैग्मा एच डी आई जनरल इंश्योरेंस क. लि.
मारुति बीमा संबंधित अपने प्रश्नों के मामले में, आप मारुति बीमा के समर्पित ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं !
- 011 33774477
- 022 33774477
- 033 33774477
- 044 33774477
3 Comments
Good for knowledge
Eritga CNG vxi ka price
New Eritga CNG vxi policy price