Car Insurance Claim Process – वाहन क्लेम के समय आवश्यक दस्तावेज कौन से होते है

Bharat Stage (BS) Emission Kya Hai – भारत स्टेज क्या है इसके मानक दंड कितने है
Bharat Stage (BS) Emission Kya Hai BS VI हाल ही में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई एक नई तकनीक है जो की पर्यावरण प्रदुषण को कम करती है इसलिए BS VI ने भारत सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है नये वाहन 1 अप्रैल 2020 से भारत में केवल BS VI वाहन ही बेचें जायेंगे और इन्हीं की बिक्री की अनुमति होगी तो BS VI क्या है और क्यों सरकार ने इसे अनिवार्य किया है तो ये जान लेते है
भारत स्टेज क्या है इसके मानक दंड कितने है
यह एक पर्यावरण नियंत्रण मानदंड का नाम है जिसके अनुरूप भारत में पेट्रोल व डीजल इंजन द्वारा उत्सर्जित किए जाने वाले प्रदूषण की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है जैसे कि Bharat Stage (BS) Emission Kya Hai BS VI गाड़ी से या किसी भी ऐसे उपकरण से जिसमें ईंधन का प्रयोग होता है विशेषकर पेट्रोल और डीजल का प्रयोग होता है उससे निकलने वाले धुएं मे कितना प्रदूषण होना चाहिए उसकी एक लिमिट तय करती है कोई भी गाड़ी चलाता है तो वह धुआं निकलता है यदि कोई गाड़ी चलाएगा तो प्रदूषण होना तय है लेकिन उस प्रदूषण की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं
जैसे यदि हम कहे कि यदि एक गाड़ी 1 किलोमीटर चलती है तो वह 1% प्रदूषण करती है तो हम उस पर एक लगा सकते हैं एक परसेंट से ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जित करती है तो हम उसे चलने नहीं देंगे इस प्रकार यहां पर 1% की लिमिट आ जाएगी इससे क्या होगा वे गाड़ियां जिनका इंजन खराब है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे कि हमारा पर्यावरण प्रदूषित कम हो और इंसानों पर भी इसका दुष्प्रभाव नही पड़े !
BS VI को भारत मे लागु करने का मुख्य: कारण
BS IV इंजन से निकलने वाली गैस जो की पर्यावरण एवं इंसानों को नुकसान दायक साबित हो रही थी उसी को कम करने के लिए BS VI तकनीक का इस्तेमाल किया गया इसमें उत्सर्जित होने वाले धुए में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम अर्थात पाठ 8 मिलियन होती है जिसे हम भारत स्टेज 6 में केवल 10 पीपीएम तक घटा देंगे अर्थात यहां पर हम 80% कम सल्फर का उत्सर्जन करेंगे जो देश के लिए लाभदायक होगा
भारत स्टेज 4 में कई गैस और अन्य दूसरी भी हैं जिन्हें भारत स्टेज BS VI में कम किया जाएगा जैसे कि मुख्य रूप से डीजल इंजन में उत्सर्जित होने वाले तथा इनकी मात्रा और अधिक पेट्रोल इंजन में उत्सर्जित होने वाले हाइड्रोकार्बन तथा कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा भी कम होगी नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे तत्व कैंसर जैसी बीमारी के लिए उत्तरदाई होते हैं इसीलिए वातावरण के साथ साथ अपने स्वास्थ्य की तरफ देखते हुए भी BS VI का लागू होना हमारे लिए फायदेमंद है !
BS-IV के बाद BS-VI ही क्यों आया ?
यह एक सवाल है जो काफी लोगो के द्वारा पूछा गया है! कि बीएस-4 के बाद BS-5 क्यों नहीं आया BS-4 के बाद सीधे BS-6 ही क्यों आया है! तो क्या वजह है हर 5 साल के बाद भारत में यह नियम लागू होता है! BS IV 2015 में लागू होने वाला था! लेकिन उस टाइम पर बहुत सारी कंपनी इसे स्वीकार नही कर पा रही थी! क्यों की उनके पास सम्पूर्ण साधन नही थे तो उन्होंने भारत सरकार से थोड़ा समय माँगा
फिर दो साल बाद 2017 में BS IV लागु हुआ तो क्या हुआ की सरकार ने कंपनीयो से कहा की अब आपने BS III से BS IV आने मे सात साल लगा दिए अब आप BS V को छोड़ कर 2020 तक नई तकनीक के साथ अपने गाड़ीयो के सिस्टम को अपडेट करे जिससे की आपको बाद मे समय लेना नही पड़े इस कारण से BS V को छोड़ कर BS VI को सीधा ही 2020 मे लागु किया गया था एक अप्रैल 2020 से लागू किया गया था
INDIA 2000 (BS-I) Emission क्या है
इसको इंडिया 2000 भी कहा जाता है! यह युरोप के यूरो 1 के रेफरेंस से निर्धारित किया है! इसे पुरे देश में लागु किया गया था
Bharat Stage (BS) Emission BS-II क्या है
यह सबसे पहले आया था यह युरोप के यूरो 2 के रेफरेंस से निर्धारित किया है! यह 2001 मे दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई में लागु किया गया था ! इसके बाद 2003 मे भी भारत के 13 सिटी मे इसे लागु किया गया था इसके बाद 2005 सम्पूर्ण भारत मे सभी वाहनों पर लागु कर दिया गया था
Bharat Stage (BS) Emission BS-III क्या है
अप्रेल 2005 मे दिल्ली एनसीआर, के साथ 13 सिटी मे सभी फोर व्हीलर गाडियों पर लागु किया था! उसके बाद अप्रेल 2010 मे सम्पूर्ण भारत मे सभी गाडियों पर लागु कर दिया गया था
Bharat Stage (BS) Emission BS-IV क्या है
अप्रेल 2010 मे दिल्ली एनसीआर, के साथ 13 सिटी मे सभी फोर व्हीलर गाडियों पर लागु किया था! सम्पूर्ण देश मे बीएस-4 को होने का समय था! वह 2015 था लेकिन कंपनीयो की मांग के कारण इसको आगे बढाया गया और यह सम्पूर्ण देश मे अप्रेल 2017 को लागु हुआ था
प्रदुषण अधिक मात्र मे बढ़ने के कारण भारत मे इस बीएस-5 को नियम को हटाकर सीधा बीएस -6 को ही लागु किया था
Bharat Stage (BS) Emission BS-VI क्या है
अप्रेल 2020 मे सम्पूर्ण भारत मे सभी गाडियों पर लागु किया था! यह युरोप के यूरो 6 के रेफरेंस से निर्धारित किया है! BS VI अर्थात भारत स्टेज 6 भारत में लागू प्रदूषण नियंत्रण मानदंड का छठा चरण है! और इसे 1 अप्रैल 2020 के बाद पूरे देश में अनिवार्य कर दिया गया है! कि 1 अप्रैल 2020 के बाद जितने भी गाड़िया बिक्री होगी उनमें भारत स्टेज का छठा चरण ही लागू है! अब यहां पर प्रश्न उठता है कि भारत स्टेज आखिर है! दोस्तों भारत स्टेज जिसे शॉर्ट में बीएस के नाम से जाना जाता है