
Bima Sugam | Bima Sugam Kya Hai | लाभ , विशेषता और उद्देश्य
हाल के दिनों में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने सुगम पोर्टल को लॉन्च किया है Bima Sugam जो एक प्रकार का बीमा एक्सचेंज प्लेटफार्म में यहां पर आप आसानी से कोई भी बीमा खरीद सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो यहां पर अपने बीमा के पैसे का क्लेम भी कर सकते हैं इस पोर्टल के बनाने का प्रमुख लक्ष्य की बीमा खरीदने वाले नागरिकों को सस्ते दामों पर स्वास्थ्य बीमा के ऑफर उपलब्ध करवाना अगर आप बीमा सुगम पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं! चलिए शुरू करते हैं
Bima Sugam Kya Hai
बीमा सुगम भारतीय बीमा निर्माण और विकास प्राधिकरण के द्वारा लांच किया गया एक ऑनलाइन बीमा संबंधित पोर्टल है! इस पोर्टल में आप बीमा से संबंधित जितने प्रकार के भी सर्विस है! उसका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं! आसान शब्दों में कहें तो यहां पर आप बीमा खरीदने से लेकर बीमा सेटलमेंट करने तक का काम इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं I
Bima sugam के लाभ और विशेषता क्या है
- Bima Sugam Portal के माध्यम से इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जरूरत जैसे पॉलिसी खरीदना, पॉलिसी के लिए सेटेलमेंट क्लेम जैसे सीधे आसानी से कर सकते हैं
- इस पोर्टल पर बीमा से जुड़ी हुई जितने भी सर्विस होते हैं उसका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं
- बीमा सुगम पोर्टल पर बीमा E-BIMA, E-IA अकाउंट की सुविधा होगी। जो बिल्कुल डिमैट अकाउंट की तरह होगी
- यहां पर पॉलिसी के लिए डॉक्यूमेंट फिजिकल तौर पर रखने की जरूरत नहीं है और ना ही पॉलिसी का अगर आप नवीकरण करेंगे तो उसके लिए आपको डॉक्यूमेंट यहां पर देने की जरूरत है
- Bima Sugam Portal पर पॉलिसी धारक अपने और परिवार वालों की पॉलिसी को एक साथ एक्सेस कर सकता है
- यहां पर कस्टमर सर्विस की सुविधा काफी सहज और उच्च स्तर की है
- IRDA के द्वारा बहुत जल्द बीमा संबंधित एक सर्कुलर जारी करेगा
- बीमा सुगम पोर्टल UIDA, NSDL, CDSL के साथ लिंक होगा।
- भारतीय बीमा निर्माण और विकास प्राधिकरण के द्वारा बीमा एक्सचेंज की निगरानी की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी यहां पर ना की जा सके I
बीमा सुगम का उद्देश्य
जैसा कि आप जानते हैं कि बीमा का क्षेत्र तेजी के साथ आधुनिक करण की तरफ जा रहा है! ऐसे में सरकार ने बीमा सुगम पोर्टल लांच करने की घोषणा की ताकि बीमा को अधिक से अधिक ऑनलाइन तरीके से लोगों के पास पहुंचा जा सके और लोग आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से बीमा संबंधित उन्हें कोई भी अगर चाहिए तो उसका लाभ उठा सकें यही वजह है कि बीमा सुगम पोर्टल को बनाया गया है इस पोर्टल पर आप बीमा खरीदने से लेकर सेटलमेंट करने तक जितने भी प्रकार की प्रक्रिया है उनका लाभ उठा सकते हैं
इसके अलावा यहां पर बीमा से संबंधित जितने भी प्रकार की चीजें होती हैं! वहां पर आपको आसानी से उपलब्ध मिलेंगी इस पोर्टल पर सभी जीवन और सामान्य बीमा पॉलिसी को सूचीबद्ध किया गया है जो बीमा एक्सचेंज बीमा खरीदने, बीमा, एजेंट पोर्टेबिलिटी और दावा निपटान जैसी सभी बीमा सुविधाएं उपलब्ध करता है। इस पोर्टल पर बीमा काफी किफायती दरों पर वितरित किया जाएगा ताकि प्रत्येक कस्टमर आसानी से अपने जरूरत के मुताबिक बीमा यहां से खरीद सके I
बीमा सुगम आवेदन करने की प्रक्रिया
Bima sugam Portal आवेदन करने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है! क्योंकि इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट अभी तक घोषित नहीं किया गया है! जैसे वेबसाइट की घोषणा की जाती है! हम आपको आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे! तब तक हमारे वेबसाइट पर बने रहिए