Saturday August 2, 2025
car car samaj logo

नमस्ते, कार केयर समाज ( Car Care Samaj )में आपका स्वागत है, दोस्तों इस वेबसाइट की शुरुआत हमने जनवरी 2021 को की थी।

Car Care Samaj – हमारा उद्देश्य

कार केयर समाज ( Car Care Samaj )को शुरू करने का उद्देश्य यह है! कि हम आपको गाडियों के सम्बंध मे जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कराएं। इंटरनेट पर सभी जानकारी उपलब्‍ध है पर ज्यादातर जानकारी English भाषा में होती है, इसलिए हमने हमारी मातृभाषा में कार केयर समाज ब्लॉग की शुरुआत की, हम कोशिश करेंगे कि आपको सभी प्रकार की जानकारी हम इस ब्लॉग पर दे सकें।

अगर आप इस ब्लॉग से सम्बन्धित कुछ जानकारी चाहते हैं! या फिर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें Direct E-mail ( carcaresamaj@gmail.com ) कर सकते हैं या  फिर Contact us पेज पर जाकर अपने प्रश्न हमसे साझा कर सकते हैं।

दोस्तों मेरा नाम कुंज सिंगोदिया है मेरी वेबसाइट जो की ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बनाई गयी है! मै पोस्ट ग्रेजुएट हूँ और पेशे से ऑटोमोबाइल सेक्टर मे इंसोरेंस सुपरवाइजर हूँ मेने बहुत बार यह देखा है! की जानकारी सभी को सामान नही होती है मैं मेरी तरफ से एक पहल करता हूँ! जो ज्ञान मुझे है वह में सब तक पंहुचाना चाहता हूँ जिससे आपको भी कभी गाड़ी के सम्बन्ध में कोई दिक्कत आये तो आप उसका निदान स्वयं कर सके! आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी समझ में आई है! यदि आपको मुझसे किसी बीमा के सम्बन्ध में बात करनी है! तो आप मुझे मेल भेज सकते है या मेरी इन्स्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते है

धन्यवाद !

Mail Id :-kunj1993@outlook.com
Instagram Id :- Kunj Singodiya