
Car Coating kya Hoti h | कार कोटिंग क्या होता है ?
आपके पास भी कार है ? क्या आपने कभी कार के coating के बारे में सूना है ? अगर नही तो कोई बात नही आज हम आप सभी को हमारे इस एक ही आर्टिकल में कार कोटिंग के बारे में सारा जानकारी देने वाले है जिसे पढ़ कर आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी एकदम अच्छे से समझ में आ जायेगा! Car Coating kya Hoti hतो क्या आप इस आर्टिकल के जरिए कार कोटिंग के बारे में जानकारी लेना चाहते है ? आप का जवाब जरूर हां ही होगा क्यों की अगर आप को इसके बारे में नहीं पता तो आप इसके बारे में जानने के लिए जरूर तैयार होंगे । तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम कार कोटिंग के बारे में जानकारी लेते है! Car Coating kya Hoti h
Car Coating – कार कोटिंग क्या होती है ?
इसका बहुत ही आसान और सिंपल जवाब है! कि आप अपने कार को कलरिंग करे या उसके उपर एक नया लुक ऐड किया जाए! जिससे आप का कार कोटिंग के बाद एक नया कार जैसा दिखने लगे । कार कोटिंग करने का बहत सारे फायदे है जैसे की आप के कार को डस्ट, धूल, जल जैसे चीज से आप के कार को सुरक्षित रखता है और आप के कार को हमेशा एक बहत अच्छा लुक देता रहेगा । आप कार कोटिंग के सहायता से आपने पुराने कार को भी एक दम नए कार जैसे ही लुक दे सकते है! कोई भी आप के कोटिंग का को देख कर यह नहीं कह सकता है! Car Coating kya Hoti h
ये कार कितने पुरानी है या कैसा है! कोटिंग के बाद कार कार को एक अच्छा लुक मिलता है! जो की किसी के लिए भी यह बताना मुस्किल है! की कोटिंग कार कितना पुराना है! तो यह था कोटिंग के बारे में तो चलिए अभी कार कोटिंग के दो तरीकों के बारे में जानकारी लेते है । अगर देखा जाए तो का कोटिंग दो तरह से होता है जिसमे एक होता है टेफलॉन कोटिंग, और दूसरा सिरेमिक कोटिंग तो चलिए इन दोनो कार कोटिंग के बारे में पूरा जानकारी लेते है!
टेफलॉन कोटिंग-Car Coating kya Hoti h
टेफलॉन कोटिंग अगर आपने अपने कार को कोटिंग किए है तो आप को इसके बारे में जरूर कुछ न कुछ पता ही होगा । अगर नही तो में बता देता हु की यह कोटिंग कार के बॉडी और इसके निचले हिस्से पर किया जाता है । इस तरह के कोटिंग में सिंथेटिक फ्लोरोपॉलिमर के साथ केमिकल मिलाया जाता है जिससे की आप के कार के कोटिंग के बात आप के कार में चिप छिपा नहीं होता है, जिससे आप के कार देखने में गुड लुकिंग के साथ साथ और भी आकर्षक दिखता है । ज्यादा से क्या लोग इस तरह से कार कोटिंग करवाना चाहते है
जिससे की आप के कार देखने में और भी ज्यादा अच्छा तो लगता ही है ये चमकता भी बहत ज्यादा है । और अगर आप के कार पर कुछ छोटे मोटे स्क्रैच भी होंगे तो वह भी दूर हो जाएगा जिसका पता भी नही चलेगा ! तो यह था इस कोटिंग के बारे में चली अभी दूसरे कोटिंग के बारे में जानकारी लेते है ।
सिरेमिक कोटिंग-Car Coating kya Hoti h
सिरेमिक कोटिंग में लिक्विड मिलाया जाता है कार को कोटिंग करने के लिए । इस कोटिंग को कार के बॉडी पर लगाया जाता है जो की बहत अच्छा कोटिंग है। इस तरह के कोटिंग आप के कार को एक केमिकल के साथ बोएंडिंग बना देता है । इस कोटिंग का भी बहत ज्यादा फायदा है जैसे के यह आप के कार को एक दम से नया चमक देता है और साथ ही आप के कार पर लगा हुआ स्क्रैच, धूल, जैसे चीजों से भी बचाता है । अगर आप भी अपने कार को कोटिंग करने के बारे में सोच रहे है तो आप को भी अपने कार के कोटिंग करना चाहिए ।
इस कोटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है! कि अगर आप एक बार अपने कार की वोटिंग करा लेते है! तो आप को दो साल तक कोटिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगा! अगर आप इस तरह के कोटिंग के साथ अपने कार की कोटिंग करते है हो ।
Conclusion
तो दोस्तो यह था! कार कोटिंग के बारे में एक छोटा सा जानकारी जिसे हमने आप तक पहुंचने की कोसिस किए है इस आर्टिकल के माध्यम से अगर आप को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा! तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दीजिए! ताकि लोग इसे देख कर और पढ़ कर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सके! ।