
Insurance Ke Sawal Or Jawab – कार इंश्योरेंस के संबंध में सवाल और जवाब
Car Insurance कार इंश्योरेंस के संबंध में महत्वपूर्ण सवाल सभी वाहन धारको को इन सभी सवालो का ज्ञान होना चाहिए! जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े
-
फर्स्ट पार्टी (कम्प्रेहैन्सिव) एवं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मे बेहतर कौनसा है?
फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस मे दोनों पार्टी की हानि को कवर किया जाता है! इसमें मालिक के साथ साथ गाड़ी को कवर किया जाता है जबकि थर्ड पार्टी मे मालिक एवं तृतीय पक्ष के नुकसान को कवर किया जाता है !
-
क्या गाड़ी मे बैठे यात्रियों को भी कवर किया जाता है ?
अगर गाड़ी के इंश्योरेंस मे पैसेंजर कवर एड-ऑन लिया हुआ है! तो इस सुविधा का लाभ मिल जाता है जब कोई व्यक्तिगत दुर्घटना होती है तो बीमा कवर का लाभ मृत्यु एवं पूर्ण अपंगता मे मिलता है सामान्यतया वाहन मालिक/चालक का बीमा तो बीमा कंपनी करती है
-
क्या मैं वाहन की ओन डैमेज पॉलिसी खरीद सकता हूँ ?
यदि आपकी गाड़ी थर्ड पार्टी पॉलिसी बनी हुई है! तो आप अपने नुकसान को कवर करने के लिए ओन डैमेज कार पॉलिसी खरीद सकते है
-
यदि मैं बीमा कंपनी बदलना चाहता हूँ तो क्या नो क्लेम बोनस मुझे नई बीमा पर मिलेगा ?
जी हाँ आप अपना बोनस ट्रान्सफर करवा सकते है इसके लिए आपको पिछली बीमा कंपनी से नो क्लेम सर्टिफिकेट नई कंपनी को देना होगा !
-
जब भी किसी Car Insurance गाड़ी इंश्योरेंस रिन्यूअल करें तो किन किन बातो का ध्यान रखे ?
ग्राहक सेवा केंद्र एवं आपके लोकल ऑफिस की सर्विस सबसे महत्वपूर्ण है उसके बाद केशलेस के सम्बंध मे सम्पूर्ण जानकारी एवं बीमा मे ऐडओन कवर एवं बीमा राशी की सम्पूर्ण जानकारी !
-
क्या पुरानी गाड़ी की एनसीबी नई गाड़ी पर ट्रान्सफर होती है ?
जी हाँ यदि आपने किसी प्रकार का कोई क्लेम नही लिया हुआ है और आप अपनी पुरानी गाड़ी को बेच कर नई गाड़ी अपने नाम ले रहे हो तो आपका बोनस भी ट्रान्सफर हो जाएगा !
-
क्या बीमा कंपनी द्वारा इंजन कवर किया जाता है ?
इंजन आमतौर पर किसी भी कंपनी द्वारा कवर नही किया जाता है लेकिन लगभग सभी कंपनियों द्वारा इंजन कवर ऐड ऑन दिया जाता है जिसकी अतिरिक्त राशी ग्राहक द्वारा देने पर जोड़ दिया जाता है यह कवर इंजन एवं गियर बॉक्स की क्षति को कवर करता है!
-
क्या दुर्घटना मे टायर बीमा कंपनी कवर करती है ?
टायर आमतौर पर बीमा कंपनी कवर नही करती है लेकिन टायर की क्षतिपूर्ति हमेशा दुर्घटना की स्थिति पर निर्भर करती है यदि आप चाहे तो अतिरिक्त राशी देकर आप टायर को भी कवर करवा सकते है
-
क्या बीमा कंपनी द्वारा सॉर्ट सर्किट/बिजली से लगी आग को कवर किया जाता है ?
यदि आपकी गाड़ी मे दुर्घटना मे आग लग जाती है या किसी अन्य कारण से आग लग जाती है तो उसका क्लेम फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस होने पर ही मिलेगा यदि थर्ड पार्टी बीमा है तो आपको क्लेम नही मिलेगा !
-
इंश्योरेंस मे कैश लेस क्या होता है ?
जब गाड़ी की दुर्घटना हो जाती है आपको क्लेम के समय गाड़ी के बने बिल की सम्पूर्ण राशी नही देकर आपके हिस्से की राशी देनी होती है बाकि राशी बीमा कंपनी उस वर्कशॉप गेरेज या कंपनी को सीधे दे देती है वह कैश लेस होता है
-
Car Insurance कार बीमा खरीदने के लिए क्या अनिवार्य है ?
कार बीमा खरीदने के लिए गाड़ी एवं उसकी आर सी मुख्यतः अनिवार्य होती है इसके अलावा आपकी गाड़ी की स्थिति पर निर्धारित होगा क्या क्या चाहिए !
-
क्या भारत मे कार बीमा अनिवार्य है ?
हाँ भारत मे मोटर अधिनियम 1988 के अनुसार गाड़ियों का थर्ड पार्टी बीमा होना अनिवार्य है !
-
गाड़ी मे कौनसे डॉक्यूमेंट रखना अनिवार्य है ?
गाड़ी मे मुख्य: रूप से आरसी इंश्योरेंस लाइसेंस और पियुसी रखना अनिवार्य है !
-
दुर्घटना के समय बीमा कंपनी को क्लेम का दावा करने के लिए वाहन मालिक के मुख्य: दस्तावेज जिनकी आवश्यकता पड़ती है ?
- आर सी की कॉपी
- ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी
- बीमा की कॉपी
- आधार कार्ड की कॉपी
- पेन कार्ड की कॉपी
- एफआईआर की कॉपी (यदि हो तो)
-
थर्ड पार्टी बीमा मे दावा करने के लिए कौनसी कौनसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है?
- सम्पूर्ण भरा हुआ क्लेम फॉर्म हस्ताक्षर सहित
- एफआईआर की कॉपी
- आर सी की कॉपी
- ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी
- बीमा की कॉपी
- आधार कार्ड की कॉपी
- पेन कार्ड की कॉपी
- दुर्घटना के मामले में बीमा कंपनी को कैसे सूचित करे?
जब भी गाड़ी की दुर्घटना हो जाये तो आपको हमेशा आपकी बीमा policy मे दिए गये ग्राहक सेवा अधिकारी या टोल फ्री नंबर कर कॉल करके सूचित करें और अपने फ़ोन मे मोके की फोटोज लेवे !