Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain – इंश्योरेंस क्या है और इंश्योरेंस के अलग-अलग प्रकार के बारे में

Tayar Panchar Ho Jaye To Kya Karen | गाड़ी का टायर हाइवे पर पंक्चर हो जाए तो कैसे बदलें
यह एक सामान्य जानकारी है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो अपने सपनो की गाड़ी पहली बार लेते है और यह समस्या उनके कभी न कभी तो आती है! जब आप यात्रा के लिए घर से निकलते है चाहे वह हाईवे हो या और कही पर ऐसे मे रास्ते मे अचानक Tayar Panchar Ho Jaye To Kya Karen गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाये तो समस्या हो जाती है और ये एक परेशानी का भी विषय बन जाता है इससे आपकी परेशानी और बढ़ जाती है यह जानकारी हर वाहनधारक के लिए जरुरी है! यह घटना कभी भी किसी के साथ हो सकती है, यह जानकारी आपके लिए उस समय काम आएगी
गाड़ी को साइड मे सुरक्षित स्थान पर रोके
गाड़ी चलाते समय आपको ऐसा लगता है की आपकी Car Tyre गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया है! तो सबसे पहले गाड़ी को रोड के साइड मे सुरक्षित स्थान देख कर रोके और पार्किंग लाइट(इमरजेंसी लाइट) को जलाएं क्यों की Car Tyre गाड़ी का टायर पंक्चर होने के बाद ज्यादा दूर नही चला सकते है ऐसा करने से टायर रिम/ एल्लॉय व्हील के साथ साथ आपकी गाड़ी पर भी बुरा असर पड़ेगा
जैक को सही स्थान पर लगाना
सामान्यतया गाड़ी में अनेक प्रकार के नट्स बोल्ट्स लगे होते है! उनकी तुलना मे टायर्स के बोल्ट्स ज्यादा टाइट होते है! इसी कारण नट्स को खोलने मे काफी ताकत लगानी होती है इसलिए पहले इन नट्स को ढीला करने के लिए रेंच का प्रयोग करे! यह कार्य जैक लगाने से पहले करे नट्स को ढीला करने से पहले जैक का स्थान सही तरीके से चेक करे और फिट करे, जिससे किसी प्रकार की गाड़ी मे धन हानि नही हो टायर के बोल्ट्स को अच्छी तरह से सभी को ढीला कर ले, ढीला करने के लिए आप गाड़ी मे पड़े टूल का इस्तेमाल करे
Car Tyre कार को लिफ्ट करें
गाड़ी के टायर के बोल्ट्स को ढीला करने के बाद जैक की स्थिति एक बार और चेक कर लेवे! और हैण्ड ब्रेक को चेक करे उसके बाद मे जैक की सहायता से गाड़ी को लिफ्ट करे! लिफ्ट के दौरान कभी भी जल्दी बाजी नही करे और आराम से धैर्य के साथ यह कार्य को सम्पादित करे इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखे की गाड़ी के अन्दर कोई बैठा नही रहे और न ही गाड़ी को हिलाए, क्यों की ऐसा करने से गाड़ी जैक से स्लिप हो सकती है!
कार टायर Car Tyre को बदलें
गाड़ी को लिफ्ट पर करने के बाद ढीले बोल्ट्स को पूरी तरह निकाल देवे! और फिर टायर को बाहर की तरफ खीचें! इसके बाद में स्पेयर मे रखे टायर नट्स के उपर सही तरीके से सेट करके अन्दर की तरफ धक्का लगाये! टायर को नट्स मे पूर्ण रूप से बेठाए और बोल्ट्स को कसें! बोल्ट्स को कसने के बाद मे जैक को ढीला करे! और गाड़ी को लिफ्ट से निचे उतारे जब गाड़ी लिफ्ट से उतर जाये! तो जैक को निकाले नही! बोल्ट्स को अच्छी तरह से कसे पूर्ण रूप से बोल्ट्स कसने के बाद मे जैक को हटा देवे!
पंक्चर टायर की सर्विसिंग
गाड़ी मे स्पेयर टायर को फिट करने के बाद कभी भी उसको जल्दीबाजी के चक्कर मे भूलना नही है! हमेशा कोशिश यही रखे की आप समय पर ही गाड़ी के पंक्चर को निकलवा लेवे! जिससे भविष्य मे दोबारा इस प्रकार की समस्या का सामना करने पड़े तो निराशा का सामना नही करना पड़े