Insurance Endorsement Kya Hota Hae | इंडोर्समेंट क्या होता है और कितने प्रकार के होते है

Second Hand Car Mae Dhyan Rakhe | सेकंड हैण्ड कार ख़रीदने से पहले जाँच ले ये यह दस्तावेज
जितना नई कारो का चलन है उतना ही चलन Second Hand Car Mae Dhyan Rakhe पुरानी कारो का है भारत मे Second Hand Car सेकंड हैण्ड कारो का कारोबार तेजी से बढता जा रहा है लोग पुरानी गाड़ी बेच कर नई गाड़ी ख़रीदते है कभी अच्छी कंडीसन की गाड़ी मिल जाती है तो कभी ऐसी गाड़ी मिल जाती है जिस पर बार बार खर्चा करना पड़ता है वह गाड़ी समय से पहले ही वर्कशॉप मे ले जाना पड़ता है सेकंड हैण्ड गाड़ी खरीदने से पहले कुछ ऐसी बाते जो आपको जान लेनी चाहिए जिससे आपको गाड़ी लेने के बाद पछताना नही पड़े
RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट :-
आरसी गाड़ी का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है इसमें गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी लिखी हुई होती है रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, गाड़ी मालिक की जानकारी, गाड़ी का मॉडल, रंग आदि महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हुई होती है आरसी से उसके रजिस्टर राज्य का पता चलता है
सर्विस किताब :-
आप जिस गाड़ी को खरीदना चाह रहे है उसकी सर्विस किताब अवश्य देखे इससे आप गाड़ी की सर्विस कितनी हुई है उसका पता लगा सकते है एवं इसके साथ साथ कभी वारंटी मे टायर और बेटरी काम करवाने की आवश्कता पड़ती है तब सर्विस किताब की आवश्कता मुख्य रूप से पड़ती है
बीमा (Insurance) :-
जब भी गाड़ी ख़रीदते है तो उसका इंश्योरेंस सबसे पहले चेक करे उसकी अंतिम दिंनाक पॉलिसी के कवर आदि और सबसे अहम् बात ये है की आप उस बीमा को गाड़ी की आरसी आते ही ट्रान्सफर करवाये बीमा गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो गाड़ी के दुर्घटना के समय बीमा दावा करने में सबसे जरुरी होता है कभी भी बीमा के बिना गाड़ी नही चलाये
फॉर्म 35 :-
जब आप कोई गाड़ी ख़रीदते है और वह गाड़ी लोन पर ली हुई है तो आप गाड़ी मालिक से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की कॉपी जरुर लेवे जो इस बात की पुष्टि करती है की इस गाड़ी पर किसी प्रकार का लोन बाकि नही है गाड़ी ख़रीदते समय लोन की जानकारी पूर्ण रूप से ले लेवे अन्यथा बाद में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है
Second Hand Car गाड़ी के बिल एवं वारंटी कागज :-
जब आप सेकंड हैण्ड गाड़ी खरीदते है तो पहले वाले गाड़ी मालिक से गाड़ी के कागज बिल वारंटी एसेसरीज के बिल अवश्य रूप से लेवे इससे गाड़ी के सत्यापन का पता चल जाता है साथ ही जब कभी वारंटी की आवश्यकता पड़ती है यह कागजात जब गाड़ी खरीदी जाती है तब डीलर या गाड़ी कंपनी द्वारा दिया जाता है
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट :-
गाड़ी की जरुरी जाँच मे यह एक महत्वपूर्ण कागज है! यह इस बात की पुष्टि करता है! की आपकी गाड़ी किसी प्रकार का पर्यावरण प्रदुषण नही कर रही है
जब आप गाड़ी देखने जाये तो सबसे पहले गाड़ी की कंडीशन देखे! उससे यह पता चलता है की गाड़ी मालिक जितने पैसे मांग रहा है! यह उसके काबिल है! गाड़ी देखने से यह पता चल जायेगा की गाड़ी मे किसी प्रकार की टूट फुट तो मौजूद नही है! साथ ही गाड़ी के किलोमीटर भी चेक करे किलोमीटर से भी अंदाजा लगाया जा सकता है!की गाड़ी को किस हिसाब से रखा गया है! गाड़ी की कीमत मे सबसे महत्वपूर्ण यही देखा जाता है! की गाड़ी का रखरखाव किस तरह से रखा गया है! एवं साथ मे गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी लेवे! जिससे यह पता चल जाये की गाड़ी को चलाने में किसी प्रकार की समस्या तो नही है! और इंजन का भी पता चल जाये