gadi ki insurance value kaise hoti hai | IDV आईडीवी क्या होती है

Nayi Gadi Ke Liye Documents – नई कार लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए
सबका एक सपना होता है की खुद का घर रहे और उसके बाहर एक लक्जरी कार खड़ी रहे कार को भी जीवन की सुख सुविधाओ का एक हिस्सा माना जाता है सभी इसका सुख लेना चाहते है सामान्यतया सभी को गाड़ी की जरुरत पड़ती है किसी कार्यालय जाने के लिए तो किसी को घुमने जाने के लिए तो किसी को पारिवारिक कारणों के कारण रिश्तेदार के घर जाना होता है पहले के समय मे गाड़ी खरीदना हर किसी के लिए बहुत बड़ी बात होती थी क्यों की गाड़ी के लिए एक मोटी रकम की आवश्यकता होती है इसी कारण से सभी गाड़ी नही ले पाते थेआज कल कार लोन Nayi Gadi Ke Liye Documents सुविधा ने सबके सपने पुरे कर दिए है
कार लोन बैंक एवं नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी देती है वह भी आसान एवं मासिक किस्तों पर जिससे गाड़ी लेने वाले का बजट नही बिगड़ता है एवं उसको गाड़ी की सुख सुविधाओ का लाभ मिल जाता है! समय के साथ साथ कार डीलरो की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिससे आपको गाड़ी खरीदने के लिए दूर नही जाना पड़ता है एवं सभी डीलर पर आपको फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी भी मिल जायेंगे जो आपको स्कीम भी समझा देते है फाइनेंस के लिए भी आपको अलग अलग जगह नही घूमना पड़ेगा
नई गाड़ी लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पार्किंग स्टाम्प
नीचे दिए गये डॉक्यूमेंट केटेगरी के अनुसार लगते है जेसे की
- किसान :- जमाबंदी
- सरकारी कर्मचारी :- 3 महीने की वेतन पर्ची / आईडी कार्ड
- फर्म / फर्म मालिक :- GST रजिस्ट्रेशन
नई गाड़ी लेने पर डीलर से यह डॉक्यूमेंट मुख्य: रूप से लेवे
- गाड़ी का बिल
- इंश्योरेंस
- दिए गये पेमेंट की रसीदे
- गाड़ी की डायरी
- अन्य बिल (यदि कुछ अलग लगवाया या लिया है)
- वारंटी सर्टिफिकेट (यदि है तो)
कार लोन Car Loan
लोन करने वाली कंपनी दोनों तरह की गाड़ीयो का लोन करती है चाहे वह नई गाड़ी हो या फिर पुरानी गाड़ी हो सामान्यतया दोनों प्रकार की गाडियों मे ब्याज दर अलग अलग होती है मुख्यतः नई गाड़ी मे ब्याज दर 9.25 से 13.75 प्रतिशत के बीच मे होती है जबकि पुरानी कारो मे ब्याज दर 12.50 से 17.50 के बीच मे होती है
कार लोन कौन ले सकता है? (Car Loan)
लोन (Car Loan) लेने के लिए फाइनेंस कम्पनी कुछ शर्ते रखती है जिसका ज्ञान आपको होना जरुरी है जैसे की उम्र, मासिक कमाई, कम से कम वेतन, नौकरी प्राइवेट/सरकारी और निवास स्थान की जानकारी शामिल है
कार लोन (Car Loan) के लिए जरूरी दस्तावेज
- ऐज प्रूफ
- फोटोग्राफ
- कार के कागजात
- पहचान के प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- निवास स्थान के प्रमाण पत्र (पानी बिजली का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
- तीन महीने की वेतन पर्ची
- छह माह: का बैंक स्टेटमेंट एवं चेक
- आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत
ऊपर बताये गये कागजातों मे फाइनेंस कंपनी अपने नियमो के हिसाब से ग्राहकों से डॉक्यूमेंट लेती है सामान्य स्थिति मे इन्ही डॉक्यूमेंट मे से लेते है
कार लोन लेते समय यह सावधानियां रखे
- कम ब्याज दर चुकाना भी रहता आसान
- कार लोन लेते समय सभी अपने आस पास की सभी अलग अलग कंपनियो से ब्याज दर की तुलना करे
सभी फाइनेंस कंपनी से ऑफर की जानकारी लेवे
जब भी लोन लेने का काम पड़े तो अपने आस पास वाली सभी कंपनी की ब्याज दरो की तुलना करे बहुत से लोग ऐसे होते है जो लुभावने ऑफर के चक्कर मे पड़ जाते है या अपने दोस्त परिवार वाले के कहने पर एनबीएफसी से लोन ले लेते हैं और ब्याज दर का पता नही रखते ऐसी गलती नही करे सबसे बेहतर यही है की लोन की जानकारी सभी से पूछे इंटरेस्ट रेट लोन चुकाने का समय अन्य सभी जानकारी की तुलना करे बाद मे उसके आधार पर खुद के लिए अच्छा लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी चुने
जीरो डाउन पेमेंट की स्कीम से बचे
गाड़ी लेते समय बहुत सी फाइनेंस कंपनी जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर देती है तो ऐसे लुभावने ऑफर से बचे यह स्कीमे ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए बनाई जाती है जीरो डाउन पेमेंट का लोन अमूमन ज्यादा महंगा होता है इस पर ब्याज भी अधिक चुकाना होता है समय के साथ गाड़ी की वैल्यू तो कम होती है लेकिन लोन एक बोझ सा लगने लगता है
लम्बे समय के लिए लोन नही लेवे
सुनने मे तो अच्छा लगता है की लोन का समय ज्यादा मिले तो आसानी से चूका सकते है लेकिन लम्बे समय का लोन लेने का मतलब है लम्बे समय तक ब्याज चुकाना कई बार ऐसा समय भी आ जाता है की आप लोन से ज्यादा ब्याज चूका रहे होते है इसलिए लम्बी अवधि वाला लोन नही लेना चाहिए
1 Comment
Tqq for this amazing advice 😍😍