Add On Cover Ke Fayde In Car Insurance | ऐड ओंन कवर क्या होता है मुख्य: ऐड ओन कवर कौनसे

Automatic Car Chalane Ka Tarika | ऑटोमैटिक गियर गाड़ी चलाते समय सावधानियां
बढ़ती हुई तकनीकों के साथ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह एक बड़ी उपलब्धि है Automatic Car Chalane Ka Tarika ऑटोमेटिक गाड़ियां लगभग सभी कंपनियों ने शुरू कर दी है समय बदलता जा रहा है लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही है और सब लोगों को सुविधाओं से परिपूर्ण साधन चाहिए समय के इस बदलाव के साथ लोगों ने ऑटोमेटिक गाड़ियों को पसंद भी किया है और यह गाड़ियां आरामदायक भी है जो व्यक्ति लम्बी यात्रा तय करते हैं उनके लिए यह आसान है लेकिन कुछ लोग हैं जो सावधानियां नहीं रखते हैं और कुछ लोगों को पता नहीं है कि ऑटोमेटिक गाड़ी चलाते समय क्या-क्या सावधानियां रखें
Automatic Gear ऑटोमेटिक गियर वाली गाड़ी चलाते हैं तो यह सावधानियां जरूर रखें सामान्यतः लोग ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली गाड़ी ले तो लेते हैं लेकिन चलाते समय काफी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से उनको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर आप भी ऑटोमेटिक गाड़ी रखते हैं या कभी Automatic Gear ऑटोमेटिक गाड़ी चलाते हैं तो आपको भी इन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए
Automatic Gear गाड़ी स्टार्ट करने का सही तरीका
सबसे पहले एन मोड को चेक करे ऑटोमेटिक गाड़ियों में स्टार्ट करने से पहले ब्रेक को दबाना होता है कई लोगों को ऑटोमेटिक गाडियों मे सीधे गियर को शिफ्ट कर देते है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो कार में कई प्रकार की दिक्कत आ सकती है इसलिए आप हमेशा सही तरीका अपनाएं जब भी गाड़ी स्टार्ट करते हैं तो सबसे पहले ब्रेक पेडल को प्रेस्ड करें साथ ही इग्नीशन पूर्ण हो जाने के बाद अपने पैर को ब्रेक से धीरे-धीरे हटा ले
ढलान पर गाड़ी को न्यूटल नहीं करें
ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली गाड़ी में सबसे बड़ी गलती यही करते हैं तेल बचाने के चक्कर में लोग गाड़ी को ढलान में न्यूट्रल कर लेते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए न्यूट्रल करने से दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं और यह छोटी सी गलती एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है
बिना गाड़ी को रोके डी और आर गियर का प्रयोग नहीं करें
- डी की फुल फॉर्म ड्राइव मोड
- आर की फुल फॉर्म रिवर्स मोड
कई लोग ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली गाड़ी को चलाते समय मैनुअल गाड़ी के समान ही चलाते है तथा बिना रुके डी एवं आर गियर का इस्तेमाल करते हैं जबकि ऐसा करना सबसे बड़ी गलती होती है अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो इन गलतियों से बचें हमेशा गाड़ी को रुकने के बाद ही गैर का प्रयोग करें हमेशा गाड़ी को रोककर ही गियर चेंज करें
Automatic Gear पी मोड का इस्तेमाल करना चाहिए
ऑटोमेटिक गाड़ियों में पी मोड का मतलब पार्किंग मोड होता है यह एक महत्वपूर्ण फीचर है लेकिन जब तक पूरी तरह गाड़ी रुक नही जाए तब तक आपको पी मोड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए एक बात का विशेष ध्यान रखें चलती हुई कार में कभी भी पी मोड पर ना लें ऐसा करने से गाड़ी के ट्रांसमिशन को नुकसान है एवं दिक्कतें आ सकती है
रेड लाइट पर न्यूटल नहीं करें
अक्सर यह गलती सभी लोग करते हैं! वाहनों का तेल बचाने के लिए रेड लाइट पर गाड़ी को न्यूट्रल पर शिफ्ट कर देते हैं! इसलिए जब भी आप ड्राइविंग करते समय रेड लाइट पर के पास खड़े हो तो ब्रेक का इस्तेमाल करें! और कार के गेर बॉक्स को हमेशा ड्राइव मोड पर ही रखना चाहिए! अगर आपकी गाड़ी में स्टार्ट या स्टॉप का बटन है तो आप इसका प्रयोग भी कर सकता है
ओवर टैक करते समय सावधानी रखे
यह एक सबसे महत्वपूर्ण सावधानी है! ऑटोमेटिक गाडियों मे सबसे ज्यादा दुर्घटना ओवरटैक के कारण होती है! क्यों की लोगो को ओवर टैक करते समय आगे चल रहे! और सामने से आ रहे वाहन की दुरी को ध्यान रखे एवं एक्सीलेटर का प्रयोग आवश्यकता अनुसार करे!
यदि आप भी ऑटोमेटिक गाड़ी चलाते हैं! और आप किस किस प्रकार की सावधानी रखते हैं कृपया करके कमेंट जरूर करें! ताकि सभी लोगों को पता चल सके कि ऑटोमेटिक गाड़ी चलाते समय किन किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए