Number Plate Se Gadi Ki Jankari -आपको भी पता है गाड़ी के नंबर प्लेट के बारे मे ये बातें

Gadi Chori Hone Par Kya Kare | गाड़ी चोरी होने पर क्या काम करे
आज कल गाड़ी चोरी होना एक आम बात हो गयी है । Gadi Chori Hone Par Kya Kare लेकिन अक्सर लोगो को नही पता होता की गाड़ी चोरी होने पर क्या करना होता है । जिससे बीमा की मांग आसानी से मिल जाए और भविष्य मे आने वाली मुश्किलों से बचा जा सके ।
दोस्तो सबसे पहले जानते है की गाड़ी चोरी होने पर हमे क्या काम करने चाहिए ?
गाड़ी चोरी होने पर हमे तीन काम जरूर करने चाहिए ।
पहला काम है
आपको पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर देना चाहिए । जेसे ही आपको पता चले की आपकी गाड़ी चोरी हो चुकी है । फ़ोरन ही आप पुलिस को सूचित कर दीजिए । अगर आप पुलिस को सूचित करने मे देरी करते है और आपकी गाड़ी से कोई अपराध हो जाता है । तो पुलिस सबसे पहले आपसे पुछ्तास करेगी । मान लीजिये आपकी गाड़ी रात को चोरी हुई है । और आप सोचते है की मे कल सुबह पुलिस स्टेशन जाऊंगा ।
अगर आपकी गाड़ी से रात मे कोई अपराध हो जाता है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है ।आपको ये साबित करना रहेगा की अपराध होने से पहले मेरी गाड़ी चोरी हुई थी । इसलिए आपको जैसे ही पता चलता है की मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी है । फ़ोरेन ही आपको 100 नंबर पर कॉल कर के पुलिस को सूचित कर देना है ।
दूसरा काम है
आपको आईपीसी अनुभाग 379 के तहत एफ़आईआर दाखिल करना है! एफ़आईआर आप नजदीकी पुलिस स्टेशन मे दाखिल कर सकते है! या फिर आप ऑनलाइन भी एफ़आईआर दाखिल कर सकते है! आज कल सभी राज्य मे ऑनलाइन चोरी की एफ़आईआर दाखिल करने का विकल्प मोजूद है! एफ़आईआर आप ऑनलाइन करे या ऑफलाइन करे उसमे आपको बताना होगा की आपकी गाड़ी आपने कहा पार्क की थी! आखिरी बार आपकी गाड़ी को आपने कहा देखा! ये सब ब्योरा आपको देना है और एफ़आईआर की कॉपी लेकर उसे आपको संभालकर रखना है ।
तीसरा काम है
आपको बीमा कंपनी को सूचित करना है । आज कल सभी बीमा कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर मोजूद है । आपकी बीमा पॉलिसी मे ग्राहक सेवा नंबर लिखे रहते है । अगर आपके पास अपनी बीमा पॉलिसी कॉपी नही है । तो आप अपनी कंपनी के ऑनलाइन नंबर खोज करके उन्हे सूचित कर सकते है । की आपकी गाड़ी चोरी हो चुकी है । बीमा की मांग के लिए ये नियम है की चोबिस घंटे के अंदर अंदर बीमा कंपनी को सूचित करना होगा । और एफ़आईआर दाखिल करनी रहेगी । और आप बीमा कंपनी को सूचित कर देते है तो पन्द्रह दिन अंदर अंदर कंपनी का प्रतिनिधि आके आपसे दस्तावेज़ इक्कठा कर लेगा ।
Gadi Chori Hone Par Kya Kare – बीमा का दावा करने के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे ।
आईडी प्रूफ इसमे आप आधार कार्ड या वोटर आईडी की कॉपी दे सकते है! अगर गाड़ी मालिक के अलावा किसी और से चोरी हुई है! तो आपको उसके लाईसंस की कॉपी भी देनी होगी ।
आरसी बूक,
मालिक के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
गाड़ी की दोनों चाबिया ,अगर एक चाबी लापता है तो लापता की शिकायत आपको लिखवानी होगी ।
पुलिस एफ़आईआर की कॉपी,
अंनट्रेस शोदर की कॉपी । जिसमे लिखा रहता है! की पुलिस कार या बाइक की मरम्मत नही कर पाई! ये आपको पुलिस स्टेशन से मिल जाएगा ।
लोन कंपनी से एनओसी पत्र या समझोता पत्र , ये आपको आपकी कार या बाइक पर लोन है तो ये जरूरत पड़ेगी ।
Gadi Chori Hone Par Kya Kare – आपको क्या क्या ध्यान रखना है ।
आप जब कंपनी को सूचना देते है तब आपको कंपनी के पास से क्लैम आईडी ले लेना चाहिए । और समय समय पर कंपनी को पूछते रहना चाहिए की आपके क्लैम की क्या स्थिति है । अगर आप एसा नही करते तो आपके क्लैम मिलने मे काफी समय लग सकता है । तो दोस्तो आप समक्ष ही गए होंगे की गाड़ी चोरी होने पर हमे कया क्या करना है । और बीमा क्लैम करने के लिए हमे कया क्या दस्तावेज़ लगेंगे ।
अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे विवरण पर लिख सकते है