
Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan | गाड़ी का क्लेम रिजेक्ट होने का कारण
सबको यह तो पता है की किन किन दुर्घटना मे इंसोरेंस कंपनी दावे का हर्जाना देती है! Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan लेकिन कुछ कारण ऐसे भी होते है! जिनमे बीमा कंपनी दावे का हर्जाना नही देती है! आज हम उन्ही कारणों पर बात करने जा रहे हैं सात महत्वपूर्ण कारण है जिसके कारण मोटर इंसोरेंस के क्लेम रिजेक्ट होते हैं यदि आप किसी गाड़ी के मालिक हैं
Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर हो या कोई और वाहन हो आपके घर में किसी के पास कोई गाड़ी हो तो आपको इन महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी होनी ही चाहिए जिन लोगों के पास भी गाड़ियां होती है है लगभग सारे लोग अपनी गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी लेते हैं लेकिन कभी-कभी इन बुनियादी तत्वों की जानकारी नहीं होने की वजह से दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस का क्लेम नहीं मिलता तो दोस्तों आज हम जानेंगे वह महत्वपूर्ण कारण जिनके बारे में उनके कारण मोटर इंसुरेंस क्लेम नहीं देती है
Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan – क्लेम रिजेक्ट होने का पहला कारण
जो कार को ड्राइव कर रहे हैं! उनके पास लाइसेंस का ना होना क्लेम रिजेक्ट का एक महत्वपूर्ण कारण है !अपने रिलेटिव को कार दे रहे होते हैं या और किसी को देते है उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता या जरूरत पड़ने पर किसी ऐसे व्यक्ति को कार ड्राइव करने के लिए देते हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं होता काफी लोगों को पता भी नहीं चलता तो इस बात को हमेशा अपने दिमाग में रखे की एक्सीडेंट के टाइम पर ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं होने पर इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा
क्लेम रिजेक्ट होने का दूसरा कारण
नाम ट्रांसफर पॉलिसी सेकंड हैंड कार के केस में ऐसा होता है! कि कार को खरीदने वाला कार को ट्रांसफर करा लेता है लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी पुराने के नाम पर ही चल रही होती है! ऐसे केस में दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस का क्लेम नहीं मिलता
उदाहरण :- मिस्टर सोनू के पास एक कार है और मिस्टर इरफ़ान उसे खरीदना चाहते हैं! मिस्टर सोनू उस गाड़ी को बेच देते है और कार के सारे पेपर दे देते हैं! अब कार की आरसी भी मिस्टर इरफ़ान के नाम पर ट्रांसफर हो जाती है लेकिन इंसुरेंस की पॉलिसी ट्रान्सफर नहीं करवाते है कुछ समय के बाद उस गाड़ी का एक्सीडेंट होता है या कार चोरी हो जाती है मिस्टर इरफ़ान इंसुरेंस कंपनी के पास इंश्योरेंस का क्लेम करते हैं तो मिस्टर इरफ़ान को क्लेम नही मिलता है क्योंकि गाड़ी उनके पास है लेकिन उनके नाम पर बीमा नहीं है इसमें मिस्टर सोनू इंश्योरेंस का क्लेम नहीं कर सकते क्योंकि इंश्योरेंस की पॉलिसी तो उनके नाम पर है लेकिन उनके पास गाड़ी नही है मिस्टर इरफ़ान के नाम पर गाड़ी ट्रांसफर हो चुकी है तो दोस्तों सेकंड हैंड कार खरीदते समय इंसुरेंस की पॉलिसी को ट्रांसफर कराना बिल्कुल ना भूलें
क्लेम रिजेक्ट होने का तीसरा कारण
डिस्क्लोजर आफ मैटेरियल्स इसमें बहुत सारे लोग कार में सीएनजी एलपीजी किट इंस्टॉल करवाते है! या कुछ लोग अपनी कार में कस्टम मोडीफिकेशन कराते हैं! लेकिन इसके बारे में इंश्योरेंस कंपनी को बताना जरूरी नहीं समझते इस कंडीशन में क्लेम आने पर इंश्योरेंस कंपनी क्लेम नहीं करती इसलिए इस बात का हमेशा ध्यानरखेयदि आप अपनी कार में सीएनजी एलपीजी किट को इंस्टॉल कराते हैं या कोई कस्टम मोडीफिकेशन कराते हैं तो इसकी सूचना इंश्योरेंस कंपनी को जरूर दें और जरूरत पड़ने पर इसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान भी कर दें
Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan – क्लेम रिजेक्ट होने का चौथा कारण
पर्सनल कार को कमर्शियल में उपयोग लेना बहुत सारे लोग पर्सनल कार खरीद लेते हैं! और उसका कमर्शियल उपयोग करते हैं! ध्यान रखें यदि आप पर्सनल कार का कमर्शल यूज कर रहे हैं !और उस दौरान आपकी गाड़ी पर क्लेम आ जाए तो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम का भुगतान नहीं करेगी इसके लिए यदि आप अपनी पर्सनल कार का कमर्शल यूज करना चाहते हैं! तो उसका कमर्शियल रजिस्ट्रेशन करा ले
क्लेम रिजेक्ट होने का पाँचवा कारण
शराब पीकर या कोई और नशा करके गाड़ी को चलाते हैं! ऐसा करना उनके और दूसरों के जीवन के लिए खतरा तो है! ही साथ ही साथ इस दौरान यदि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो जाती है! तो इंसुरेंस कंपनी क्लेम का भुगतान नहीं करेगी इस बात को हमेशा ध्यान में रखें
क्लेम रिजेक्ट होने का छठा: कारण
डीलर इंटीमेशन और इंटीमेशन आफ्टर रिपेयर इस बातकाहमेशा ध्यान रखें! कि कोई भी दुर्घटना हो जाने के बाद इसकी सूचना इंश्योरेंस कंपनी को जल्द से जल्द दें इसके लिए कम से कम समय 22 घंटे से 48 घंटे का होता है बहुत सारे लोग कार का एक्सीडेंट होने के बाद उसे रिपेयर करा लेते हैं और उसके बाद इसकी सूचना इंश्योरेंस कंपनी को देते हैं यह गलत है इंटीमेशन में ढीले होने के कारण इंश्योरेंस कंपनी क्लेम को रिजेक्ट कर सकती हैं तो दोस्तों इस बात का ध्यान रखें की दुर्घटना की सूचना जल्द से जल्द इंसुरेंस कंपनी को दे
Gadi Ka Claim Reject Hone Ka Karan – क्लेम रिजेक्ट होने का सातवा कारण
कार के इंश्योरेंस क्लेम के महत्वपूर्ण कारण मे ये एक है! जैसे कि कार का एक्सीडेंट हो जाए और इसका इंजन डैमेज हो जाए इसके बावजूद भी कार को टॉइंग करके ले जाने की बजाय ड्राइव करके ले जाये इस दौरान इंजन लॉक या सीज हो जाए तो इस कंडीशन में इंश्योरेंस कंपनी इंजन पर होने वाले खर्च को वहन नहीं करेगी इसी तरह यदि किसी इलाके में बाढ़ आई हुई है इस बात की जानकारी होते हुए की यहाँ पानी भरा हुआ है रोड पर कार को चलाना ऐसी कंडीशन में यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो इंसुरेंस कंपनी किसी प्रकार का क्लेम नही देगी !