
Gadi Ke Documents Online Kaha Rakhe | गाड़ी के कागजात पास नही हो तो क्या करे
जब आप रोड पर किसी भी तरह के वाहन चला रहे हैं और आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर भूल जाते हैं, तो उस समय आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर सताने लगता है। Gadi Ke Documents Online Kaha Rakhe इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने का डर भी सताने लगता है, तो ऐसे में आपको ट्रैफिक के नियमों का पता होना जरूरी है।
इसके साथ ही हम आपको चालान और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में भी बताएँगे।
वाहन चलाते समय आपको अपने साथ ज़रूरी पेपर्स को रखना अति आवश्यक है जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तथा पॉल्यूशन पेपर्स आदि। अगर आप इन सबके ओरिजिनल पेपर्स नहीं रखते हैं तो आप अपने मोबाइल के डिजी लॉकर में डिजिटल कॉपी को रखें। यदि कभी आप अपने DL घर भूल जाते हैं और रास्ते में आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेने पर आप उस समय डिजिटल कॉपी दिखाकर समस्या का हल कर सकते हैं।
चालान तीन प्रकार के होते हैं–
-
ऑन द स्पॉट चालान का भुगतान
जब कोई व्यक्ति यातायात के नियम को पालन नहीं करता है! तथा पुलिस नियमों को तोड़ने पर पकड़ लेती है! और उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है, तो ड्राइवर को चालान के पैसे उसी समय देने होते हैं। अगर उस समय चालान जमा नहीं करेंगे तो इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस DL ले लेती है और फिर उसके बाद आपको कोर्ट में जाकर फाइन भरना होगा और आपको आपका लाइसेंस वापस मिल जायेगा।
-
नोटिस के द्वारा चालान
यह चालान तब काटे जाते हैं! जब कोई व्यक्ति यातायात नियमों को तोड़कर तुरंत भाग जाता है! ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वाहन का नंबर नोट कर लेती है! साथ ही चालान को ड्राइवर के घर भेज देते हैं। उस नोटिस में ड्राइवर को एक महीने का समय दिया जाता है। अगर एक महीने से पहले जुर्माना जमा किया जाता है तो पास के ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में जमा करना होगा, अन्यथा टाइम ज्यादा होने के बाद चालान भरवाने कोर्ट में जाना होगा।
-
कोर्ट के द्वारा चालान
आमतौर पर यह चालान तब काटे जाते हैं! जब कोई ड्राइवर कानून का उल्लंघन करता है! जैसे ड्रंकन ड्राइविंग, परमिट का उल्लघंन करने से कोर्ट में ही चालान काटा जाता है। ड्राइवर को कोर्ट में जुर्माना और सजा दोनों दी जाती है।
ड्राइविंग करते समय गुनाह करने पर जुर्माना
रेड लाइट पार करना, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना! बिना इंडिकेटर के दिए हुए गाड़ी को मोड़ना, जगह पर गाड़ी को पार्किंग करना! हेलमेट के बिना टू व्हीलर चलाना, टू व्हीलर पर दो से अधिक सवारी को बैठाना, अवैध तरिके से गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करना आदि इस तरह के कानून को उल्लंघन करने पर सामान्यतः 100 का जुर्माना भरना पड़ता है! हालाँकि, कई बार अलग अलग जगहों पर यह राशि अधिक भी हो सकती है।
Gadi Ke Documents Online Kaha Rakhe
आपको गाड़ी चलाते समय हमेशा ओरिजनल ड्राइविंग लाइलेंस पीयूसी इंश्योरेंस और आरसी सर्टिफिकेट को डीजी lockeरख सकते हैं।