
Nayi Gadi Lene Ke Bad Dhyan Rakhe | नई गाड़ी खरीदने के बाद करी है क्या आपने भी ये गलतियां ?
आजकल Nayi Gadi Lene Ke Bad Dhyan Rakhe नई गाड़ी खरीदना सभी के लिए आम बात है लेकिन सबसे ज्यादा यह देखने को मिलता है की लोग होड़ होड़ मे नई गाड़ी लेने के बाद ऐसी ऐसी गलतियां करते है जिससे उनको भारी मात्र में नुकसान की भरपाई करनी पड़ती है और समय से पहले ही उनकी नई गाड़ी पुरानी लगने लगती है और समय से पहले ही गाड़ी सर्विस सेंटर के चक्कर काटने लगेगी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बाते जो आपको शेयर करने जा रहा हूँ
आप भी ऐसी गलतियाँ नही करे !
-
जब भी आप New Vehicle नई गाड़ी ख़रीदते है!
तब सेल्स कर्मचारी द्वारा आपको सर्विस की जानकारी दे दी जाती है और आपकी सर्विस बुक मे भी सम्पूर्ण जानकारी लिखी हुई रहती है जब आप नई गाड़ी लेते है तो उसकी सर्विस टाइम से करवाये सर्विस नही होने तक गाड़ी को सावधानीपूर्वक चलाये और समय को ध्यान में रखते हुए सर्विस करवाना नही भूले यदि आप समय पर सर्विस नही करवाते है तो उससे आपको भविष्य मे अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आपको आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ सकता है !
-
जब आप New Vehicle नई गाड़ी लेते है!
बिना वजह के एक्सिलरेट (रेस) देते है इंजन बंद करने से पहले 2-3 बार जोर से एक्सिलरेट(रेस) देकर बंद करते है ऐसे करने से इंजन पर असर पड़ता है गाड़ी को आराम से चलाये और एक्सिलरेट (रेस) का इस्तेमाल जरुरत के हिसाब से करे बिना वजह एक्सिलरेट (रेस) का इस्तेमाल करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है ! और गाड़ी का माइलेज भी कम हो जाता है एक्सिलरेट (रेस) का गाड़ी के माइलेज में महत्वपूर्ण योगदान होता है !
-
बहुत से ग्राहकों में ऐसा देखा गया है!
जब वह नई गाड़ी खरीदते है और वह उसको दिनचर्या मे हमेशा इस्तेमाल करते है! वो इस बात पर अमल नही करते की उनको गाड़ी के साथ एक बुक भी मिलती है! उसमे कई ऐसी जरुरी बाते लिखी होती है जो गाड़ी के बारे मे जरुरी बाते और जानकारी देने मे मदद करती है लेकिन लगभग लोग उस बुक को नजरअंदाज करते है हमारा आपसे यह आग्रह है की आप जब नई गाड़ी लेवे तो मेनुअल बुक को पूरा पढ़े इससे आपकी जानकारी बढेगी और उसमे दिए गये निर्देशों का पालन करने से आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा
सभी गाड़ी में वजन की एक सीमा तय की होती है! आप उस सीमा को पार नही करे जरुरत से ज्यादा वजन लोड करने से गाड़ी पर बहुत बुरा असर पड़ता है! जैसे की उसके टायर सस्पेंशन बॉडी और इंजन इन सबके ख़राब होने के चांस बढ़ जाते है! यदि आप ऐसा हर दिन करते है तो आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है
जब भी आप गाड़ी से लम्बी यात्रा करते है! तो हमेशा गाड़ी के टायर, आलेइमेंट एवं बेलेंसिंग इस सब को चेक करके अपनी यात्रा की शुरुआत करे! इससे आपको किसी प्रकार की बाधा का सामना नही करना पड़ेगा! यदि आप इनमे लापरवाही करते है तो आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है !
नई गाड़ी लेते समय बीमा एवं उसके कवर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी लेनी चाहिए! यदि आप ऐसा नही करते है! तो आपको दुर्घटना के समय क्लेम मे अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है! इसके साथ जब भी आपकी गाड़ी का बीमा समाप्त हो रहा होता है! तो आप उसे समय से पहले ही नवीनीकरण करवा लेवे नवीनीकरण के दौरान की गयी लापरवाही आपकी आर्थिक स्थिति को ख़राब कर सकती है