Gadi Chori Hone Par Kya Kare | गाड़ी चोरी होने पर क्या काम करे

Maruti Insurance Policy Download | मारुति बीमा से पॉलिसी कॉपी कैसे डाउनलोड करे
मारुति सुजुकी बीमा (Maruti Suzuki Insurance)धारको की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुयें, मारुति सुजुकी बीमा Maruti Suzuki Insurance ने साईट पर बीमा (policy) को डाउनलोड करने का ऑप्शन दे दिया है | मारुति बीमा ग्राहक अब घर बैठे बीमा नवीनीकरण के साथ साथ बीमा प्रतिलिपि भी डाउनलोड कर सकते है ! जब भी किसी मारुति वाहन धारक द्वारा बीमा घर पर भूल जाने या खो जाने पर बीमा प्रतिलिपि लेने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र या मारुति डीलर पर जाना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नही है, किसी वाहन धारक को अपनी गाड़ी का बीमा कॉपी डाउनलोड करनी हो तो निचे दिए गये प्रोसेस को फोलो करके अपनी गाड़ी की बीमा कॉपी प्राप्त कर सकता है |
बीमा कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपके बीमा में जो मोबाइल नंबर दिये गये है वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए | इसके साथ साथ आपको आपकी गाड़ी का नंबर या policy नंबर ज्ञात होना चाहिए |
Maruti Suzuki Insurance मारुति बीमा कॉपी (Insurance Policy) डाउनलोड कैसे करे
- मारुति बीमा कॉपी (Insurance Policy) डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक को ऑपन करे | ऑपन करने के बाद मे कुछ इस तरह का इंटरफेस ऑपन होगा !
https://www.marutisuzukiinsurance.com/PolicyDownload.aspx
- उसके बाद मे दो ऑप्शन आयेंगे, पंजीकरण संख्या (Registration Number) या बीमा नंबर (Policy Number) दोनों मे जो हो, जिसका आपको पता हो वह लिख कर सबमिट करे !
- सबमिट करने के पश्चात आपको बीमा मे पंजीकृत नंबर दिखाई देगा | नंबर सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए मारुति बीमा आपके मोबाइल नंबर के शुरुआत के तीन एवं आखिरी दो नंबर दिखायेगा | उन नंबर को जाँच कर ले और पास में दिए गये गोले पर क्लिक करके उन नंबर का चयन करे | उसके बाद सबमिट करे |
- सबमिट करने के पश्चात आपके पंजीकृत नंबर पर चार अंको का ओटीपी आएगा! वह देख कर लिखे और कंटिन्यु पर करे |
यह प्रोसेस पूरा करने के पश्चात आपके सामने बीमा की पीडीऍफ़ ऑपन हो जाएगी! उस पीडीऍफ़ को आप सेव कर सकते है! वह आपके बीमा की कॉपी होगी! आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ मे आई हो! इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे! जिससे सभी वाहन धारको को अपनी बीमा कॉपी के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े |
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है! तो आप मारुति के ग्राहक सेवा केंद्र पर सम्पर्क कर सकते है! नीचे मारुति बीमा सेवा केंद्र के नंबर दिए गये है
- 011 3377 4477
- 022 3377 4477
- 033 3377 4477
- 044 3377 4477