Top 10 car for middle class family | मिडिल क्लास फेमिली के लिए बेस्ट कार

Maruti Suzuki Insurance Policy Renewal Kaise Kre | घर बैठे अपनी मारुति गाड़ी का बीमा कैसे करे ?
अपनी मारुति कार का बीमा मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ( Maruti Suzuki Insurance Policy Renewal Kaise Kre )से घर बैठे नवीनीकरण कर सकते है ! वो भी कुछ सरल एवं आसान प्रोसेस के साथ अपनी स्वेच्छा से कवर को निर्धारित करके आईये मै आपको विस्तार में समझा देता हूँ
आप अपने maruti suzuki online insurance renewal कैशलेस बीमा का नवीनीकरण आप स्वयं कर सकते है! वो भी सीधे मारुति की साईट पर विजिट करके बीमा नवीनीकरण (Policy Renewal) करने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेस Maruti Suzuki Insurance Policy Renewal Kaise Kre को आसान भाषा मे समझाया गया है !
इन स्टेप के द्वारा समझते है कैसे करे मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ( Maruti Suzuki Insurance )
1. सबसे पहले आप अपनी गाड़ी की आरसी एवं बीमा (INSURANCE) पास में ले लेवे उसके बाद नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे ! https://www.marutisuzukiinsurance.com/Renew-Car-Insurance-Policy.aspx
2. उसके बाद यह लिंक आपको सीधे बीमा नवीनीकरण ( POLICY RENEW ) पर ले जायेगा नीचे दिखाई गयी इमेज के जैसे इंटरफ़ेस में साइट ऑपन होगी इसके बाद सिम्पल प्रोसेस है ! गाड़ी की आरसी से गाड़ी नंबर लिखना है! या बीमा (INSURANCE) से पॉलिसी नंबर देखकर लिखना है दोनों मे से एक लिखना अनिवार्य है और सबमिट पर क्लिक करना है !
3. पॉलिसी नंबर या गाड़ी नंबर सबमिट करने के बाद इस तरह का इंटरफेस ऑपन होगा! जिसमे आपको मोबाइल नंबर लिखकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे !
स्टेप चार
4. ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक एसऍमएस आएगा ! जो चार डिजिट का होगा इंटर ओटीपी में लिख कर कंटिन्यू पर क्लिक करे !
5. यह करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको गाड़ी की आरसी एवं बीमा से देख कर अपनी डिटेल्स एवं गाड़ी की डिटेल्स को चेक करना है ! यदि कोई बदलाव करना हो तो बदलाव कर देवे मेल आईडी नही है तो लिख कर कंटिन्यू पर क्लिक करे ! यदि केवायसी रिलेशन का पूछे तो गाड़ी मालिक के पिता या पति का नाम लिख देवे फिर कंटिन्यू पर क्लिक करे
* बीमा नवीनीकरण के लिए मेल आई डी का होना आवश्यक है! जिससे आपको बीमा की प्रतिलिपि मिल सके !
6. इसके बाद आप को आपकी गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी नाम पता इंजन चेसिस मॉडल पॉलिसी की डिटेल्स एवं नॉमिनी की डिटेल्स आ जाएगी! और साइड में आपको सभी बीमा कंपनी की राशी (PREMIUM) दिख रही होंगी! आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी कम्पनी एवं अपने कवर निर्धारित कर सकते है ! जब आप सारी डिटेल्स चेक कर लेवे और उसके बाद आप उस कंपनी के राशी (प्रीमियम) पर क्लिक करे !
बीमा कम्पनी में केवायसी का नियम भारत सरकार द्वारा लागु किया गया है इसके बीमा आपके बीमा की प्रतिलिपि जारी नही होगी कुछ बीमा कम्पनी बीमा राशी लेने से पहले वेरीफाई होना जरुरी है उसके साथ ही कुछ बीमा कंपनी में भुगतान के बाद भी केवायसी कर सकते है !
7. इसके बाद आपका प्रपोजल तैयार हो जाता है! अब आपको अपनी जानकारी चेक कर लेवे कर लेने के बाद निचे की तरफ मेक पेमेंट का ऑप्सन आएगा टर्म एंड कंडीसन पर टिक करे! और मेक पेमेंट पर क्लिक करे !

8. पेमेंट विंडो में मारुति इंश्योरेंस ने आपके लिए मुख्य सभी माध्यमो को रखा है! जिसमें आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, युपीआई आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट प्रोसेस पूर्ण कर सकते है! सफलतापूर्वक लेन देन होने के बाद 10 से 15 मिनट के अन्तराल में आपके मेल पर बीमा की प्रतिलिपि आ जाएगी! (यदि किसी कारणवश मेल नही आये तो निचे दिए गये नंबर से संपर्क कर सुचना दे देवे ! )
Maruti Suzuki online insurance policy renewal मारुति सुजुकी इंश्योरेंस के संबंधित कोई समस्या आये तो क्या करे
सभी ग्राहकों से मेरा अनुरोध है ! आप वाहन बीमा समय पर बनवाये जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है ! यह जरुरी नही की आप गाड़ी हमेशा सेफ चलाते है ! तो दुर्घटना होगी नही दुर्घटना कभी भी कैसे भी हो सकती है ! जिसकी हम सब कल्पना भी नहीं कर सकते !
Maruti Suzuki Insurance मारुति सुजुकी बीमा मे ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर कभी भी किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो सम्पर्क करे !
- 011 3377 4477
- 022 3377 4477
- 033 3377 4477
- 044 3377 4477
मारुती सुजुकी इंसोरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि से बीमा करवाने के फायदे