GST ITC On Car & Bike | कार और बाइक में जीएसटी & आईटीसी क्या है !

Add On Cover Ke Fayde In Car Insurance | ऐड ओंन कवर क्या होता है मुख्य: ऐड ओन कवर कौनसे है
आज कल बीमा करने के लिए भी बहुत सी कंपनी मार्केट मे आ गयी है! सभी अपने आप को उच्च स्तरीय बताती है! लेकिन एक वाहन मालिक अपने गाड़ी की सुरक्षा के लिए कौनसा बीमा ले! और उसके साथ कौन कौन से एक्स्ट्रा कवर (एड-आँन योजना) Add On Cover Ke Fayde In Car Insurance लेने चाहिए यह कवर एक समय तक रिन्यूअल होते है! उसके बाद आपको व्यापक बीमा ही मिलता है यह बात आज भी बहुत से लोगो को नही पता है
बीमा में एक्स्ट्रा Add on Covers कवर के फायदे बताऊँगा जिससे आपको यह कवर क्लेम के समय बहुत ज्यादा मात्रा मे पैसे बचाने की क्षमता रखते है! ऐड ओंन कवर दुर्घटना के समय होने वाली क्षति मे आर्थिक सुविधा एवं आर्थिक सुरक्षा कवच प्रधान करता है! जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा! सभी बीमा कंपनी ऐड ओंन प्रदान करती है उनमे कुछ ऐड ओंन कवर है! जो मुख्य रूप से सभी वाहन धारको को पता होनी चाहिए
बीमा (Insurance) मे मुख्य: जो Add on Covers एड-आँन कवर है वह इस प्रकार है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे क्रमानुसार विस्तृत है !
-
शून्य मूल्यह्रास (Zero Depreciation Add on Covers )
बीमा मे सबसे महत्वपूर्ण कवर में से शून्य मूल्यह्रास (Zero Depreciation ) सबसे उपर है! सभी वाहन बीमा धारक इस कवर को लेना पसंद करते है! इस कवर में जब भी आपकी गाड़ी क्लेम पर आती है तो आपकी गाड़ी मे साल एवं आपकी गाड़ी की उम्र का कोई फर्क नही पड़ता है आपको दावे पर आपके गाड़ी के पार्ट सम्पूर्ण शत प्रतिशत (100%) क्लेम मिलेगा इस कवर को आप गाड़ी लेने से 5 साल तक ले सकते 5 साल तक सभी कंपनी देती है इसके बाद कुछ कंपनी है जो इस कवर को रिन्यूअल करती है
जब व्यापक बीमा (First Party Insurance) मे शून्य मूल्यह्रास (Zero Depreciation ) कवर लेने से आपकी गाड़ी मे जब कभी क्लेम दावा होता है तो आप गाड़ी का फाइल शुल्क( File Charge )और Consumable Item (उपभोज्य वस्तु ) यह मूल्य आपको चुकाना है और किसी अन्य प्रकार का शुल्क नही लगेगा और आपकी गाड़ी तैयार हो जायेगी इस कवर में आपके बहुत ज्यादा पैसो की बचत होगी ! इसलिए हमेशा अपनी नयी गाड़ी के साथ यह कवर लेवे !
-
इंजन सुरक्षा (Engine Cover Add on Covers )
यह कवर मुख्यतः नयी गाडियों एवं छोटी गाडियों के लिए होता है जिनकी ऊंचाई धरातल से कम होती है इस कवर में इंजन की सुरक्षा के लिए एवं टूट फुट की क्षतिपूर्ति के लिए होता है इस कवर में दुर्घटना से सम्बन्ध नही होता है यह बहुत उपयोगी होता है क्यों की इंजन की मरम्मत का खर्चा मुख्यतः सामान्य क्लेम से अधिक होता है जिन स्थानों पर पानी के भराव की समस्या रहती है और जिन के रास्ते/सड़क ख़राब हो उन सब के लिए यह कवर बहुत उपयोगी होता है यदि आप भविष्य मे आपकी गाड़ी में यह कवर लेते है और आपके इंजन में किसी प्रकार की क्षति होती है तो आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा !
-
Return To Invoice बिल में वापसी
रिटर्न टु इनवाइस इस कवर को खरीदना चाहिये क्यों की जब आपकी गाड़ी चोरी होती है, दुर्घटना मे सम्पूर्ण नष्ट होती है या आग लगने के कारण सम्पूर्ण नष्ट होती है तो मालिक को गाड़ी का पूरा बिल जो आपके गाड़ी खरीद के समय दिया गया था एवं कार का रजिस्ट्रेशन शुल्क वह सम्पूर्ण राशी आपको मिलेगी
इस कवर मे IDV से कोई सम्बन्ध नही होता है इस कवर में आपके द्वारा गाड़ी की खरीद का समय/गाड़ी की उम्र को नही देखा जाता है यह कवर आपको मुख्यतः तीन साल तक मिलता है कुछ कम्पनी इसको तीन से ज्यादा भी रिन्यूअल करती है
-
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Accident Cover Add on Covers )
यह बीमा वाहन मालिक का होता है! जब वाहन मालिक ही वाहन चला रहा होता है! उस दौरान दुर्घटना होती है तब कवर करता है इसमें वाहन मालिक की शारीरिक रूप से नुकसान एवं दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 15 लाख रूपये उत्तराधिकारी को मिल जाते है ! यह बीमा गाड़ी मालिक का बीमा कंपनी करती है यह एक अनिवार्य कवर है इस कवर को वह वाहन मालिक नही ले सकता जिसको गाड़ी चलानी नही आती है वैध ड्राइविंग लाइसेंस नही है आप अपने paid driver या passenger के लिए भी अलग से Personal Accident cover ले सकते हैं
-
PA Cover For Person कार सवारी के लिए दुर्घटना कवरेज
कई बीमा कंपनियाँ इस एड-आँन को उपलब्ध कराती है! इस कवर में दुर्घटना के समय मृत्यु या पूर्ण/आंशिक विकलांगता की स्थिति में बीमा किये गये यात्री को एकमुश्त क्षतिपूर्ति राशी उपलब्ध कराती है! इस एड-आँन कवर के अंतर्गत प्रति सवारी अधिकतम राशी दो लाख रूपये हे ! साथ ही बीमा धारक इसको कम भी ले सकते है !
-
कंज्यूमेबल कवर Consumable Cover
यह ऐड ओंन कवर दुर्घटना के समय जब क्लेम किया जाता है! तब बीमा कंपनी द्वारा कुछ सामान्य पार्ट को कवर नही किया जाता है! यह कवर उन सभी पार्ट को कवर करता है! जिससे बड़ी दुर्घटना के समय वाहन मालिक को आर्थिक सहायता भरपूर मात्र मे मिले और किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े! सामान्य पार्ट की सूची निन्न प्रकार है !
- इंजन ऑयल
- गियरबॉक्स ऑयल
- नट-बोल्ट
- ऑयल फिल्टर
- ल्यूब्रिकेंटस
- वाशर
- ग्रील
- पावर स्टियरिंग ऑयल
- एसी गैस
- रेडिएटर कूलैंट