Gadi Chalate Samay Nind Kyo Aati Hai Nind | गाड़ी चलाते समय क्यों आती है नींद ? और क्या करे

No Claim Bonus Kya Hota Hai | नो क्लेम बोनस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus Kya Hota Hai ) यह एक प्रकार की बीमा में छुट होती है जिसका सभी को ज्ञान होना चाहिए और यह क्या होता है इसका लाभ ग्राहक को कब बीमा में मिलता है और किस वर्ष में मिलता है एवं किस सम्बन्ध में यह नही मिलता है !
नो क्लेम बोनस ( No Claim Bonus )/एनसीबी ( NCB ) क्या होती है ?
जैसा की नाम से पता चलता है की यह एक बोनस होता है जो की बीमा कंपनी द्वारा बीमा धारक को सालाना दिया जाता है इससे बीमा धारक को अपने बीमा की राशी में छुट के रूप मे लाभ मिलता है यह सभी मोटर बीमा कम्पनियों का बराबर होता है और सभी मोटर बीमा धारको को मिलता है यह राशी एक तरह से बीमा कंपनी द्वारा अपने बीमा धारको को भेंट के स्वरुप दिया जाता है जब वह उस बीमा की समय सीमा के दौरान कोई भी क्लेम का दावा नही करता है और इसी कारण इसे नो क्लेम बोनस ( No Claim Bonus ) कहा जाता है
नो क्लेम बोनस एनसीबी कब मिलता है और कितना कितना मिलता है ?
जब बीमा धारक एक साल के दौरान कोई भी क्लेम/दावा नही करता है या फिर अपनी गाड़ी का बीमा ट्रान्सफर नहीं करवाता है तो इस बोनस के लाभ के लिए बीमा धारक योग्य हो जाता है नो क्लेम बोनस मे सालाना वृद्धि होती रहती है नीचे सारणी में सही तरह से आप समझ सकते है की सालाना कितना बोनस मिलता है !
वर्ष |
बोनस प्रतिशत मे |
1 साल |
20% |
2 साल |
25% |
3 साल |
35% |
4 साल |
45% |
5 साल |
50% |
नो क्लेम बोनस ( No Claim Bonus )/ एनसीबी कब नही मिलता है ?
आपके बीमा में बोनस साल दर साल बढ़ता रहेगा लेकिन मुख्यतः दो कारण है यदि उनमे से एक भी कारण हुआ या आपके बीमा में होता है तो आप बोनस योग्य नही रहोगे
- जब आप क्लेम का दावा करते है !
- जब आप अपनी गाड़ी का बीमा किसी अन्य व्यक्ति के ट्रान्सफर करवाते है !
यदि आप बीमा में क्लेम दावा करते है तो आपका बोनस प्रतिशत चाहे 50% हो वह जीरो हो जायेगा और इसके बाद बोनस रिन्यूअल/ नवीनीकरण के एक साल बाद वापस आपकी योग्यता चेक करते 20% से शुरू होगा
आप अपनी गाड़ी का बीमा ट्रान्सफर करवाते है तो खरीदने वाली पार्टी के द्वारा एक साल तक कोई भी प्रकार का दावा नही करने पर उसकी योग्यता चेक करके 20% से शुरू होगा
- नो क्लेम बोनस ग्राहक की बीमा राशी में सहायता प्रदान करती है
- नो क्लेम बोनस ग्राहक अपनी बीमा कंपनी से नो क्लेम बोनस का प्रमाण पत्र ले सकता है
- बीमा समाप्ति के 90 दिन के भीतर आप बीमा नवीनीकरण करवाते है तो आपको उसका लाभ मिलेगा !