Insurance Gadi Malik Ke Liye Kyu Jaruri Hai | वाहन और मालिक के लिए

Insurance Frauds Ka Pata Kaise Kare | ये धोखा है ऐसा कैसे पहचाने ?
आज हम जानेंगे की बीमा की धोखा धड़ी किन किन तरीको से होते है ? और कैसे आप इन्हे पहचान सकते है ? और बीमा की धोखा धड़ी से कैसे आप बच सकते है ?तो इन सभी बातों को जानने के लिए पूरा ध्यान से पढ़े Insurance Frauds Ka Pata Kaise Kare और जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करे ।
दोस्तो बीमा की जरूरत आज सभी को है अगर आपके पास गाड़ी है तो उसका इन्शुरेंस, अपनी फॅमिली पर आने वाले अस्पताल के खर्चो को कवर करने के लिए हैल्थ बीमा और परिवार की सुरक्षा या बचत के लिए जीवन बीमा ।
बीमा हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन भारत मे कुछ एसे धोखे होते है जिसके चलते लोगो का बीमा पर से भरोसा कम हो रहा है ।जो लोग इन धोखा धड़ी के चक्कर मे फस जाते है वो लोग दोबारा कभी बीमा लेने की सोचते भी नही । दोस्तो आज हम बात करेंगे की इन्शुरेंस की धोखा धड़ी किन किन तरीको से हो सकती है ?
ये धोखा है ऐसा कैसे पहचाने ?
बीमा की धोखा धड़ी का सबसे बड़ा तरीका ऑनलाइन है ऑनलाइन बीमा धोखा धड़ी कैसे होती है ? अगर आपके पास गाड़ी है तो आप जानते होंगे की जब आपकी पॉलिसी खतम होने वाली होती है तो कई अलग अलग कंपनी से आपको पॉलिसी रीन्यू कराने के लिए फोन आते है और अलग अलग कंपनी अलग अलग प्रस्ताव आपको देती है ।
Insurance Frauds Ka Pata Kaise Kare और कैसे इनसे बचे ?
यहा पर धोखा देने वाले भी सक्रिय होते है, वो आपको सबसे अच्छा सौदा प्रदान कराते है! आपको एक नकली सूचीपत्र भेजते है और सबसे सस्ता सौदा मिलने पर लोग इनके चक्कर मे फस जाते है । भुगतान के लिए ये आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहते है । जैसे की लिंक के द्वारा या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर किसी पेमेंट एप से भुगतान कराने के लिए कहते है ।
आपको बताते है की अगर आप ऑनलाइन भुगतान करेंगे तो ही आपको छूट मिलेगी और तभी आपका प्रीमियम इतना कम हो सकेगा और यहा पर छूट की लालच मे आकर लोग भुगतान कर देते है बाद मे उन्हे पॉलिसी यातों मिलती ही नही है या वो लोग नकली पॉलिसी भेज कर निकल लेते है । कई बार जब दावे के लिए ग्राहक जाता है तब उसे पता चलता है की मेरे पास जो एक पॉलिसी है वो तो नकली है । तो एसे धोके से बचने के लिए आपको सावचेत रहना चाहिए
Insurance Frauds Ka Pata Kaise Kare – इससे कैसे पहचाने ?
सबसे पहले तो आपको कोई ऐसा समझोता मिले जिसके प्रीमियम मे ज्यादा अंतर हो! तो उसे क्रॉस चेक जरूर से करे और कॉल पे दी गयी जानकारी पर ज्यादा भरोसा बिलकुल न करे! ये लोग किसी न किसी कंपनी का नाम लेकर कॉल करते है तो आप उस कंपनी का सूची पत्र दूसरी जगह से पता करके भी मिला सकते है या अगर कोई आपको ये कहता है की आपको छूट लेने के लिए ऑनलाइन भुगतान ही करना होगा तो इस बात का ध्यान रखे की भुगतान सीधा कंपनी मे ही करे और कंपनी की अपनी सुरक्शित भुगतान साइट होती है, जहा कंपनी का नाम लिखा होता है, उसे जांच करके ही भुगतान करे ।
कई बार आपको इस तरह के भी कॉल आते है! की मे एस.बी.आई. या किसी अन्य बैंक से बोल रहा हु आप हमारी बैंक के लोयल ग्राहक है! तो आपको विशेष ये हैल्थ बीमा या जीवन बीमा का प्रस्ताव मिल रहा है! तो सिर्फ फोन पर उसकी बातों मे आकार कोई भी ऑनलाइन भुगतान ना करे! अपनी बैंक मे जाकर जरूर से पता करे की सच मे एसा कोई ऑफर है! की नही । ये धोखा-धड़ी करने वाले इतनी बढ़ा चढ़ा के प्लांस को समजाते है! की काफी लोग इनकी बातों मे आ जाते है! और अपना पैसा गवा देते है । तो दोस्तो स्मार्ट बने और एसे धोखे से बचे ।
ये जानकारी आपको कैसा लगा ? हमे विवरण बॉक्स मे जरूर बताए। जानकारी पसंद आई तो लाइक करे, शेयर करे
जय हिन्द