Loan Reject Hone Ke Karan | लोन आवेदन पत्र के अस्वीकार के कारण
Online Insurance Me Kya Dhyan Rakhe | ऑनलाइन बीमा खरीदते समय यह सावधानियां जरुर रखे
आज कल सभी लोग ऑनलाइन की दुनिया का हिस्सा बनने मे लगे हुए है! हर कोई इन्टरनेट पर अपने सभी कामो को करने मे लगा हुआ है सभी लोग अपने बिजली पानी बिल रिचार्ज चालान Online Insurance Me Kya Dhyan Rakhe बीमा सभी ऑनलाइन करना चाहते है यह देखने में आसान और सरल लगता है लेकिन यह ऑनलाइन की दुनिया पूरी जोखिमो से भरी हुई है इस मामले मे मेरा सभी से अनुरोध है सभी सावधानी बरते एवं खुद को शिकार बनने से बचाये
वर्तमान समय जो की प्रतिस्पर्धा का एक दौर है! अभी मार्केट मे सभी बीमा कंपनियो एवं ब्रोकर के बीच मे होड़ मची हुई है! की कैसे अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाये ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ग्राहकों की सुविधाओ को बढ़ाना था लेकिन यह सुविधाओ के साथ साथ जोखिमो से भी जुड़ गया है
बीमा ऑनलाइन Online Insurance करते समय नीचे दी गई सावधानियो को बरते
इन्टरनेट को सुरक्षित तरीके से काम मे लेवे:-
सभी ग्राहक अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते समय सावधानी रखे जब आप किसी साईबर कैफे, किसी सार्वजनिक स्थान का वाईफाई के इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो यदि आप किसी को वैयक्तिक जानकारी भेज रहें हो तो उसको पासवर्ड से कवर करके भेजे यदि आप ऑनलाइन लेन देन कर रहे है तो यह चेक करे की आप जिस साईट से लेन देन कर रहे है उसकी शुरुआत एचटीटीपीएस से हो रही है या नही उसके अलवा आप नेट बेंकिंग से यदि लेन देन कर रहे है तो ज्यादा समय तक लॉग इन नही रहे
Online Insurance बीमा की सम्पूर्ण जानकारी लेवे:-
जब आप किसी कंपनी की साईट से ऑनलाइन बीमा खरीदते है तब उस बीमा की सम्पूर्ण जानकारी लेवे अपनी जरुरत के हिसाब से बीमा का चयन करे उसे अच्छे से समझे एवं कवर को सही तरीके से समझे और यदि कवर के बारे में समझने में कठिनाई आ रही हो तो कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र पर बात करे उसके बाद ही अंतिम निर्णय लेवे जल्दी बाजी मे कभी भी कोई निर्णय नही लेवे आपका निर्धारित किया हुआ बीमा दुर्घटना के समय आपको आर्थिक सहायता प्रदान करता है
Online Insurance बीमा राशी का निर्धारण करे:-
जब भी गाड़ी का बीमा खरीदते है! तो बीमा के कवर का निर्धारण करे एवं ऐड ओन कवर का विशेष रूप से ध्यान रखे बीमा मे ऐड ओंन कवर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आपकी सुविधा का अहम् हिस्सा है दुर्घटना होने के बाद सबसे पहले ऐड ओन कवर को भी देखा जाता है उससे यह निर्धारित हो जाता है की आपके हिस्से में कितनी राशी आने वाली है जो आपको चुकानी है
सहमति Consent :-
जब भी ऑनलाइन बीमा करते है! तो बीमा कंपनी द्वारा ग्राहकों का पर्सनल कंसेंट लेती है जिससे कंपनी आपको अपने नियमो में बाध्य कर दे इसलिए अपनी सहमति टर्म एंड कंडीसन को पढ़ कर देवे बीमा रोज रोज खरीदने की चीज तो है नही यह साल में एक बार बनाई जाती है इसलिए आपकी दी हुए सहमति से यह निर्धारित होता है! की आपने कंपनी की सभी शर्तो को स्वीकार किया है एक बात जो व्यक्ति को हमेशा याद रखनी चाहिए! की आप कही भी कोई ऑनलाइन सहमति देवे तो उसकी टी एंड सी को सही से पढ़ कर ही देवे इससे आपको भविष्य मे पछतावा नही करना पड़े !
भुगतान :-
ऑनलाइन लेन देन का सबसे अहम् हिस्सा भुगतान होता है जब भी आप भुगतान कर रहे होते है! तब सबसे पहले अपने इन्टरनेट की स्पीड को चेक करे यदि स्लो है! तो पहले इसको सही करे बहुत बार लेन देन अटकने या पेमेंट सही से जमा नही होने का कारण यही बनता है! बहुत बार ऐसा भी देखा गया है! लोग पेमेंट कटने के बाद घबरा जाते है ऐसी स्थिति मे ग्राहक सेवा केंद्र से बात करे और घबराये नही
हैकर का शिकार होने से बचे:-
जब आप ऑनलाइन कोई जानकारी भेजते है! चाहे वह कोई कंपनी की हो या किसी संस्था की तो उसके हैक होने की सम्भावना ज्यादा होती है! पर्सनल इनफार्मेशन काफी महत्वपूर्ण जानकारी होती है! बीमा धारको के लिए इस जानकारी को सुरक्षा के रूप में देखना बहुत जरुरी होता है! सन्देश एवं मेल में आये हुए लिंक को पहले कंपनी या एजेंट से कन्फर्म करे! उसके बाद ही उसमे जानकारी भेजे अपने स्मार्ट फ़ोन लैपटॉप कंप्यूटर में हमेशा एंटी वायरस इंस्टाल रखे! जिससे हैक होने का खतरा कम होता है