Raat Ka Safar Dhyan Rakhe | रात में सफर: इन बातों का ध्यान रखे

Petrol Pump Par Savdhani -पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय रखें ‘यह’ सावधानियां
अब गर्मियों के दिन आने वाले है आने वाले दिनों मे प्रतिदिन गर्मी बढती जाएगी इस मौसम मे अगर आप गाड़ी मे तेल भरवाने Petrol Pump जा रहे है तो कुछ सावधानियां है जिनका ध्यान अवश्य रखे Petrol Pump Par Savdhani जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े ! गर्मी के मौसम मे सर्दियों की बजाय तापमान अत्यधिक मात्र मे बढ़ जाता है, तापमान बढ़ने के कारण एयर ज्यादा बनने का खतरा बना रहता है
आप गाड़ी की टंकी फुल करवाते है तो एयर की जगह नही बचेगी और इसका हर्जाना आपको भुगतना पड़ सकता है इसलिए जब भी Petrol Pump से पेट्रोल भरवाये तो पूरी टंकी कभी नही भरवाए कुछ जगह एयर के लिए छोड़ देवे विशेषज्ञ की माने तो टैंक में हवा के लिए 100 मिली लीटर टैंक को खाली रखना चाहिए यदि गाड़ी की टंकी फुल भरी हुई रहती है तो एयर से स्पार्क भी हो सकता है जो विस्फोट का रूप भी ले सकती है
Petrol Pump से पेट्रोल भरवाते समय इन बातो का विशेष ध्यान रखे
-
पहली सावधानी –
पेट्रोल भरवाते समय हमेशा अपनी गाड़ी एवं मोबाइल को बंद रखे! चालू गाड़ी एवं मोबाइल पर बात करते हुए कभी भी पेट्रोल नही डलवाये! क्योंकी मोबाइल के चलते उसकी तरंगो से आग लग सकती है इसलिए इन दो बातो का हमेशा ध्यान रखे !
-
दूसरी सावधानी –
जब आपकी गाड़ी अधिक गर्म हो गयी हो तो हमेशा ठंडा होने का इंतजार करे! फिर जब गाड़ी ठंडी हो तभी पेट्रोल एवं डीजल डलवाये! गर्म गाड़ी मे पेट्रोल एवं डीजल डलवाना खतरे को चुनौती देना होता है
-
तीसरी सावधानी –
पेट्रोल भरवाने के लिए हमेशा उसी पेट्रोल पंप पर जाये जहा डिजिटल मीटर लगे हो! क्योंकी इस पेट्रोल पम्प से तेल भरवाने पर मूल्य एवं मात्र को समझने मे आसनी होती है एवं किसी प्रकार की समस्या नही आती है
-
चौथी सावधानी –
पेट्रोल भरवाते समय यदि पम्प मे लगा मीटर बार बार रुकता है, यदि मीटर बार बार रुकेगा तो पेट्रोल का नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है! इसलिए जब गाड़ी में तेल भरवाए तो गाड़ी से उतर कर पम्प मे चल रहे मीटर पर ध्यान रखे
-
पांचवी सावधानी –
जब आप पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल/डीजल लेने के लिए जाते है तो जीरो को देखकर ही पेट्रोल/डीजल डलवाना शुरू करे! यदि आपको जीरो नही दिख रहा है तो आप उस सेल्समैन को बोले की जीरो पर सेट करे! उसके बाद ही तेल देना शुरू करे यदि आपको किसी प्रकार की कीमत मे शंका लगती है तो आप उस सेल्समैन को कीमत सेट करने के लिए बोल सकते है!
-
छठी सावधानी –
पम्प पर लगी मशीनों मे जीरो देख लेने के बाद मे रीडिंग पर ध्यान देवे! रीडिंग हमेशा तीन शुन्य से शुरू होती है! अगर मीटर तेज चल रहा है तो आप उस सेल्समैन को नार्मल स्पीड के लिए कह सकते है! और इसका कारण भी पूछ सकते है! अगर मीटर बहुत ज्यादा तेज चल रहा है! तो आपको समझ लेना चाहिए की मीटर में किसी प्रकार की गड़बड़ जरूर है
-
सातवी सावधानी –
धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा अलग अलग पम्प से पेट्रोल/डीजल लेना चाहिए! जिससे आपको दोनों में अंतर भी पता चल जाएगा
-
आठवी सावधानी –
कभी भी गाड़ी का तेल टैंक खाली होने का इंतजार नही करे! बल्कि आधा या चोथाई होते ही तेल डलवा लेवे! पूरा खाली नही होने देवे क्यों की पूरा खाली होने हो जाने से उसमे हवा भर जाती है जो की गाड़ी के लिए सही नही है !
-
Petrol Pump नौवी सावधानी –
सामान्यतया यह देखा जाता है की गाड़ी मालिक एवं साथ बैठे कोई भी लोग पेट्रोल/डीजल भरवाते समय गाड़ी मे ही बैठे रहते है! बाहर मीटर पर ध्यान नही देते है! इसका फायदा पेट्रोलपंपकर्मी उठा लेते है इसलिए हमेशा गाड़ी मे तेल डलवाते समय गाड़ी से उतरकर सेल्समेन के पास खड़े रहे और निगरानी रखे !