Ambulance -The Life Saving Vehicle एम्बुलेंस-जीवन रक्षक वाहन

Number Plate Se Gadi Ki Jankari -आपको भी पता है गाड़ी के नंबर प्लेट के बारे मे ये बातें
जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपको कहीं अलग अलग तरह की गाड़ियां दिखाई देती है! लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है! इन गाड़ियों की जो नंबर प्लेट होती है वह भी कहीं अलग अलग तरह की होती है! हमें सब मे से ज्यादातर लोगों ने सिर्फ सफेद रंग की और पीले रंग के नंबर प्लेट लगी गाड़ियां देखी होगी इनके अलवा भी कई और भी कलर की नंबर प्लेट होती है जिसका मतलब भी अलग अलग होता है क्या आपको भी पता थी गाड़ी के नंबर प्लेट के बारे Number Plate Se Gadi Ki Jankari मे ये बाते निचे उन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे और सभी नंबर प्लेट के लिए अलग-अलग रूल रेगुलेशन बनाये गए है
गाड़ियों में कितने कलर की नंबर प्लेट होती है ?
सात अलग-अलग तरह के नंबर प्लेट का इस्तेमाल हमारे भारत में होता है! भारत में परिवहन नियमों को ठीक से लागू करने के लिए और ट्रैफिक पुलिस का काम आसान बनाने के लिए भारत में इस तरह का नियम बनाया गया था अब जान लेते है कि नंबर प्लेट को लेकर भारत सरकार के जो रूल्स एंड रेगुलेशन क्या है सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 सेक्शन 50 डी में स्पष्ट किया गया है
नंबर प्लेट का मतलब क्या होता है – Number Plate Se Gadi Ki Jankari
नंबर प्लेट परिवहन कार्यालय द्वारा दिए गये आपकी गाड़ी के नंबर को जिस माध्यम से लिखा जाता है! वह नंबर प्लेट होती है नंबर प्लेट को देख कर उसकी श्रेणी राज्य और जिले का पता लगा सकते है
जब आप किसी नंबर प्लेट को देखते है Number Plate Se Gadi Ki Jankari तो उसमें सबसे पहले राज्य के दो अक्षर लिखे होते है वह यह दर्शाते है! गाड़ी किस राज्य की है जैसे की राजस्थान की गाडियों मे RJ गुजरात की गाड़ियों में GJ होगा महाराष्ट्र की गाड़ियों में MH होगा और इसके बाद मे दो नंबर होते हैं जो यह बता दें कि यह गाड़ी किस जिले के आरटीओ में रजिस्टर की गई है जैसे राजस्थान की नंबर प्लेट में 37 लिखा हुआ है इसका मतलब यह गाड़ी राजस्थान राज्य के नागौर जिले के डीडवाना आरटीओ में रजिस्टर की गई है इसके बाद सीरियल नंबर होता है जिससे यह पता चलता है कि इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की डिटेल कंप्यूटर की किस डायरेक्टरी में सेव की गई है इसके बाद चार नंबर होता है जो कि यूनिट नंबर होते हैं हर गाड़ी में अलग-अलग होते हैं
नंबर प्लेट को लेकर भारत सरकार के जो रूल्स एंड रेगुलेशन क्या है ?
- नंबर प्लेट सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही होनी चाहिए! अगर कोई व्यक्ति इंग्लिश लैंग्वेज को छोड़ किसी दूसरी लैंग्वेज में नंबर लिखवाता है! तो यह जुर्म यानी क्राइम है और उसे इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है
- जो प्राइवेट गाड़ियां होती है उसके बैकग्राउंड को सफेद ही रखा जाएगा और उसके ऊपर काले रंग से नंबर लिखे जाएंगे
- जो कमर्शियल गाड़ी है उसके बैकग्राउंड को पीला रखा जाएगा और उस पर भी काले रंग से नंबर नंबर प्लेट में लिखे हुए होने चाहिए
- सबसे जरूरी गाड़ी की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अलग-अलग चालान निर्धारित किये हुए है!
गाडियों में लगी अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट का मतलब क्या होता है ?
लाल रंग की नंबर प्लेट :-
लाल रंग यानि रेड कलर की नंबर प्लेट का इस्तेमाल भारत के राष्ट्रपति और भारत के सभी राज्यों के राज्यपाल के द्वारा जो गाड़ी इस्तेमाल की जाती हैं उनकी गाड़ियों में किया जाता है और इस तरह की गाड़ियों में गाड़ी की पंजीकरण संख्या की जगह पर भारत के प्रतीक ज्ञानी एंबलम ऑफ इंडिया का इस्तेमाल किया जाता है यह प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपालों की गाड़ियों में लाल रंग की नंबर प्लेट दिखाई देगी
नीले रंग की नंबर प्लेट :-
नीला रंग यानि ब्लू कलर विदेशी दूतावासों या फिर विदेशी राजनयिकों द्वारा किया जाता है! जब किसी देश से कोई विदेशी राजनायक आते है! तब इनका इस्तेमाल किया जाता है! इन नंबर प्लेट पर उस देश के कोड को लिखा जाता है जहा से वह आई है यह गाड़िया फॉरेन एंबेसी की होती है!
पीले रंग की नंबर प्लेट :-
पीले रंग की यानी येलो कलर की नंबर प्लेट हो उस पर काले रंग से नंबर लिखे हो समझ लेना कि कमर्शियल गाड़ी है इन वाहनों का काम सवारियां ढोने का या फिर माल सामान की सप्लाई के लिए होता है इस तरह की प्लेट ट्रक टैक्सी ओला ऊबर में देखी होगी इन गाडियों को साधारण व्यक्ति द्वारा नही चलाया जाता है इन गाड़ीयों को चलाने के लिए आपके पास इसका कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है इसके बिना आप यदि यह गाड़ी चलाते हुए पकडे जाते हो तो आपका चालान भी काटा जाएगा
काले रंग की नंबर प्लेट :-
काले रंग यानि ब्लैक कलर की नंबर प्लेट यदि कोई नंबर प्लेट काले रंग की है! और उस पर पीले रंग से नंबर लिखा गया है! तो इस प्रकार के वाहनों का मालिक एक साधारण व्यक्ति होता है! लेकिन इन गाड़ियों का प्रयोग कमर्शियल उद्देश्य के लिए किया जा सकता है! और इस प्रकार का वाहन चलाने के लिए ड्राइवर के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं है! जैसे हमारे भारत के बड़े शहरों में जूम कार की सुविधा है! यह इसका उदाहरण है अगर आपने जूम कार का इस्तेमाल किया होगा तो आपको इस बारे में पता ही होगा कि यह गाड़ियां उनकी होती है! लेकिन इसकी ड्राइविंग आपको खुद ही करना होता है इस कारण इसमें कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है
सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट :-
सफ़ेद रंग यानि वाइट कलर इसका मतलब होता है कि यह गाड़ी एक साधारण इंसान कॉमन मैन की गाड़ी है! इन गाडियों की प्लेट सफ़ेद होती है! और इन पर काले रंग से नंबर को लिखा जाता है! इन गाड़ियों के लिए एक नियम यह होता है कि इस तरह के वाहन का इस्तेमाल कमर्शियल परपज के लिए यानी सवारियां ढोने के माल सामान की सप्लाई के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता ऐसा करना कानूनन गलत है
हरे रंग की नंबर प्लेट :-
हरे रंग यानि ग्रीन कलर इस तरह की नंबर प्लेट अभी कुछ समय पहले ही लाई गई है! जब से दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन चलन में आया है! उसके बाद से इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल दुनिया भर की सरकार द्वारा शुरू किया गया है! तो इस कारण हमारे भारत के सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट निर्धारित की है जिसमें नंबर प्लेट का बैकग्राउंड ग्रीन कलर का होगा और इस पर वाहन की श्रेणी के हिसाब से पीले सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं अगर पर्सनल है तो सफेद रंग से नंबर लिखा होगा और अगर इलेक्ट्रिक वाहन कमर्शियल वाहन है! तो उस पर पीले रंग से लिखा होगा
एरो ↑ नंबर प्लेट :-
इस तरह की नंबर प्लेट ऊपर की दिशा को दर्शाता हुआ एरो ऐड होता है! जिसे एरो नंबर प्लेट कहते हैं इस बारे में आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा इन गाडियों का पंजीकरण बाकि सभी गाडियों से विपरीत है यह हमारी भारतीय सेना के नंबर प्लेट होती हैं! यानी सैन्य वाहनों के लिए एक अलग तरह की नंबरिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है! इन सब वाहनों के नंबर को रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा आवंटित किया जाता है!
ऐसी प्लेट वाली गाड़ी के नंबर मे पहले या तीसरे स्थान पर ऊपरी दिशा को दर्शाता हुआ तीर का निशान होता है जिसको ब्रॉड कहा जाता है ब्रिटिश कॉमनवेल्थ के कई हिस्सों में इसका इस्तेमाल किया जाता है! तीर के बाद जो पहले दो नंबर होते हैं उस साल को दिखाते हैं! इस साल सेना ने उनको खरीदा था! इन गाडियों मे नंबर 11 अंको का होता है! इतना बड़ा नंबर बाकी किसी भी तरह की गाड़ियों में नहीं होता है! सिर्फ एरो नंबर प्लेट वाले गाड़ियों में ही होता है