Automatic Car Chalane Ka Tarika | ऑटोमैटिक गियर गाड़ी चलाते समय सावधानियां

Paytm Se Fastag Kaise Recharge Kare | कैसे खरीदे और उसका रिचार्ज कैसे करे
पेटीएम फ़ास्ट टैग ख़रीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for Buying Paytm FasTag)
जब भी आप Paytm FasTag पेटीएम फ़ास्ट टैग ऑनलाइन ख़रीदते है तो मुख्य रूप से जो डॉक्यूमेंट चाहिए वह होता है! गाड़ी की आरसी ( वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र )
यदि आप Paytm FasTag पेटीएम फ़ास्ट टैग ऑफलाइन ख़रीदते है चाहे वह टोल प्लाजा या अन्य ई मित्र ऑफिस, डीलर तो वह हो सकता है! आप से गाड़ी की आर सी के साथ आपके KYC दस्तावेज़ मांग लेवे जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई डी, लाइसेंस आदि !
यह एक बेहद आसन तरीका है घर बेठे अपनी गाड़ी के लिए फ़ास्ट टैग बनाने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस से आप भी अपनी गाड़ी के लिए फ़ास्ट टैग खरीद सकते है !
PAYTM से ऑनलाइन फ़ास्ट टैग FasTag कैसे ख़रीदे ?
सबसे पहले अपने फ़ोन मे PAYTM एप्लीकेशन डाउनलोड करे !
उसके बाद PAYTM एप्लीकेशन को ऑपन करे और अपने स्थाई नंबर से इसमें आई डी बनाये याद रहे! वह नंबर आपका परमानेंट रहे क्यों की फ़ास्ट टैग मे भी वही आगे रजिस्टर होंगे !
सफलता पूर्वक आई डी बनाने के बाद मे PAYTM मे नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन डाउन करे! स्क्रोल डाउन करने पर आपको BUY PAYTM FAST TAG का ऑप्सन दिखेगा उस पर क्लिक करे !
इसके बाद ऑपन हुई विंडो मे सबसे पहले अपनी गाड़ी के नंबर लिखे! लिखने के पश्चात आपको आपकी गाड़ी के लिए फ़ास्ट टैग का चार्ज दिख जाएगा और आप उस फ़ास्ट टैग की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है !
उसके बाद अपने फ़ोन में गाड़ी की आर सी की फोटो दोनों साइड से खिंच लेवे! और दिए गये निर्देश के अनुसार अपलोड फोटो मे आर सी को दोनों साइड की फोटो अपलोड करे ! सामने वाले अपलोड मे सामने वाली एवं पीछे वाले अपलोड मे पीछे वाली आर सी को अपलोड करे !
इसके बाद निचे स्क्रोल डाउन करे और पते है! वह लिख देवे जहा आपको अपनी गाड़ी का फ़ास्ट टैग मंगवाना है सब कुछ सही से लिख कर चेक कर लेवे इसके बाद मे निचे BUY NOW पर क्लिक करे और आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते है उस माध्यम से पेमेंट कर देवे इसमे पेमेंट के सभी माध्यम मौजूद है वॉलेट, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि ! सफलतापूर्वक पेमेंट होने के पश्चात आपका आर्डर बुक हो जाएगा और फ़ास्ट टैग आपके दिए गये पते पर पहुँच जाएगा !
इस प्रकार आप PAYTM से फ़ास्ट टैग खरीद सकते है! और उम्मीद करता हूँ आप समझ गये है
PAYTM फ़ास्ट टैग मे रिचार्ज कैसे करे ? | Paytm Se Fastag Kaise Recharge Kare
वॉलेट द्वारा लिए गये फ़ास्ट टैग मे सबसे महत्वपूर्ण सुविधा यह रहती है! की इसमें किसी प्रकार का अन्य कोई अकाउंट ओपन नही करना होता है! न ही किसी प्रकार से अन्य कोई रिचार्ज करना होता है यह फ़ास्ट टैग वॉलेट से जुड़ा होता है! आप के वॉलेट मे पड़ी राशी ही फ़ास्ट टैग वॉलेट के लिए आरक्षित होती है !
Paytm Se Fastag Kaise Recharge Kare वॉलेट मे पैसे डालने के 20 मिनट बाद आप अपनी गाड़ी से किसी टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है !
फ़ास्ट टैग के लाभ ?
- यह PAYTM वॉलेट से जुड़ा हुआ रहता है रिचार्ज और अन्य किसी प्रकार की समस्याओ का सामना कम करना होता है !
- भविष्य मे भारत सरकार सभी टोल को फ़ास्ट टैग टोल बनाने मे लगी हुई है जिससे आपको टोल पर इंतजार नही करना पड़े
- कैश लेश भुगतान की सुविधा पूर्ण रूप से मिलती है
- टैग से टोल कटाने पर कैशबैक भी मिलता है
PAYTM फ़ास्ट टेग ग्राहक सेवा केंद्र सम्पर्क नंबर
जब भी आपको फ़ास्ट टैग के संबध मे किसी प्रकार की समस्या का सामना करने पड़े तो आप सीधे ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते है ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए कभी भी इन नम्बरों पर कॉल कर सकते है 1800-102-6480 आपकी सभी समस्यों का समाधान इस नम्बरों पर हो जाएगा ! टोल प्लाजा पर आप फ़ास्ट टैग से संबधित शिकायत करने के लिए 1033 पर भी कॉल कर सकते है ! टैग का ब्लैकलिस्ट बताये जाने पर आपका टैग ब्लैकलिस्ट नही है !टोल प्लाजा पर टैग को स्वीकार नही करने पर !टोल प्लाजा पर टैग को रीड नही करने पर !मासिक पास टोल प्लाजा द्वारा नही देने पर !फ़ास्ट टैग को लेकर अन्य किसी प्रकार की समस्या टोल पर !