
Personal Accident Insurance | पर्सनल एक्सीडेंट बीमा क्या होता है ?
सब अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए कई तरह की बीमा पॉलिसी लेते है! जैसे की जीवन बीमा, हैल्थ बीमा, अपने वाहन का बीमा या अपनी प्रॉपर्टि का बीमा अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बीमा जरूरी है । सभी बीमा पॉलिसी मे मुझे जो सबसे जरूरी बीमा पॉलिसी लगती है वो है Personal Accident Insurance पर्सनल एक्सिडेंट बीमा पॉलिसी यानि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी ।
Personal Accident Insurance – पर्सनल एक्सिडेंट बीमा पॉलिसी क्या होती है
पर्सनल एक्सिडेंट इन्शुरेंस पॉलिसी मे पॉलिसी धारक को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता मिलती है पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी को PA पॉलिसी भी कहा जाता है । इस पॉलिसी मे मुख्य रूप से 4 कवरेज कवर किए जाते है ।
पहला एक्सिडेंटल डैथ, दूसरा पर्मेनेंट टोटल डिसबिलिटी यानि स्थायी पूर्ण विकलांगता, तीसरा पर्मेनेंट पार्शियल डिसबिलिटी यानि स्थायी आंशिक विकलांगता और
चौथा टेम्पररी डिसबिलिटी यानि अस्थायी विकलांगता भी इसमे कवर होती है! दुर्घटना मे व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को इन्शुरेंस द्रारा मुआवजा की पूरी रकम दे दी जाती है ।
पर्मेनेंट टोटल डिसबिलिटी जब व्यक्ति के शरीर के दो मुख्य अंग गवा देना जैसे की दो हाथ दो पाँव या दो आंखो मे से कोई भी दो अंग गंवा देना ।
एक्सिडेंट के कारण ऐसी कोई विकलांगता जिसके कारण पॉलिसी धारक जीवनभर काम करने के लिए सक्षम ना रहे । तो एसेमे उसे सम्पूर्ण बीमा रकम दे दी जाती है ।
Personal Accident Insurance – पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी लाइफ इन्शुरेंस और हैल्थ इन्शुरेंस से अलग है और जरूरी है ?
पूर्णता पार्शियल डिसबिलिटी जब एक्सिडेंट मे कोई एक अंग गँवा देना । या अंग का कोई भाग गँवा देना । जैसे की एक हाथ एक पाँव या एक आँख । तो इस स्थिति मे व्यक्ति की स्थिति के अनुसार बीमा रकम दी जाती है ।
और टेम्पररी डिसबिलिटी ये इस पॉलिसी का खास एट्रेक्टिव कवर है ।पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी मे ज़्यादातर क्लैम इसी के अन्तरगत आते है । एक्सिडेंट मे चोट लगने के कारण अगर कोई पॉलिसी धारक कुछ समय के लिए काम पर जाने के लिए सक्षम ना रहे और अगर काम पर नही जा पता है तो एसे मे उसे वीकली इंकम बेनिफ़िट दिया जाता है । हर हफ्ते के हिसाब से वीकली कंपेन्सेशन दिया जाता है ।
पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी के कवरेज और प्रीमियम डीटेल के बारे मे डीटेल मे जानेंगे
25 लाख की बीमा पॉलिसी मे लगभग पांच हजार रूपये तक का लाभ मिलता है । और ये बेनीफिट ज्यादा से ज्यादा 100 वीक तक मिलता रहता है । इसका मतलब आप काम पर नही जा रहे हो फिर भी आपकी जो आमदनी है वो शुरू रहती है । तो ये मुख्य चार फायदे पर्सनल एक्सिडेंट बीमा मे कवर किए जाते है ।
इसके अलावा PA पॉलिसी मे और कई सारे बेनीफिटस भी मिलते है । जैसे की एम्ब्युलेन्स एक्सपेन्स, हॉस्पिटल इमपेशंट एक्सपेन्स एक्सिडेंट OPD एक्सपेन्स, चाइल्ड एज्युकेशन एक्सपेन्स हॉस्पिटल, दैनिक भत्ता ,खून की जाँच के खर्चे भी इसमे कवर होते है ।
पर्सनल एक्सिडेंट बीमा मे किन किन दुर्घटनाओ को कवर किया जाता है ।
तो एसे तो इसमे लगभग सभी प्रकार की दुर्घटना है! उनको कवर किया जाता है जैसे की रोड एक्सिडेंट, रेल एक्सिडेंट, एयर क्रैश या छत पर या सीडी पर से फिसल जाने से या कही टकरा जाने से आई हुई चोट । या किसी साप कुत्ते या अन्य जानवर से काट लेने से आई हुई चोट ।पानी मे डूब जाना,आग मे जल ने से आई हुई चोट को इसी बीमा मे कवर किया जाता है ।
इस बीमा पॉलिसी को 18 साल से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है! उम्र का प्रभाव इसके प्रीमियम मे कोई भी फर्क नही आता ।
दुर्घटना से आने वाले आर्थिक संकट मे पर्सनल एक्सिडेंट बीमा काफी मदद रूप हो सकती है! दोस्तो एक्सिडेंट कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है! तो सबसे पहले एक्सिडेंट इन्शुरेंस पॉलिसी करवानी चाहिए! और इसका प्रीमियम भी काफी कम होता है! ये पॉलिसी मे 25 लाख का एक्सिडेंट कवर आपको सिर्फ 3000 रुपए के आसपास मे मिल जाता है! यानि पर डे के सिर्फ 8 रुपए के आस पास मिल जाता है! कंपनी और कवरेज के अनुसार प्रीमियम थोड़ा सा अलग अलग हो सकता है! आप इस पॉलिसी मे अतिरिक्त प्रीमियम देके अपने बीवी बच्चों को भी कवर कर सकते है ।
पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी के बेनीफिट
लाइफ इन्शुरेंस मे केवल पॉलिसी धारक के मृत्यु होने पर ही उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है! लाइफ इन्शुरेंस के साथ एक्सिडेंटल डैथ अँड डिसबिलिटी राइडर अवेलेबल होता है! लेकिन उसमे भी एक्सिडेंट के कारण मृत्यु होने पर या सम्पूर्ण विकलांगता आने पर ही उसका लाभ फॅमिली को मिलता है!जहा हैल्थ इन्शुरेंस मे एक्सिडेंट से होने वाले हॉस्पिटल के खर्चो को कवर किया जाता है! लेकिन एक्सिडेंट के कारण अगर आपकी इंकम बंध हो जाती है! अगर आप काम पर नही जा पाते है तो इसका कोई कोम्पेन्सेशन आपको नही मिलता है ।
पर्सनल एक्सिडेंट इन्शुरेंस पॉलिसी मे दुरर्घटना के कारण आप काम पर नही जा पाते है! तो भी आपको वीकली कोम्पेन्सेशन मिलता है! और आपकी जो इंकम है! वो शुरू रहती है! और इसके अलावा काफी एसे बेनिफ़िट है! जो सिर्फ पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी के अंदर मिलते है! तो इसीलिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति को अपनी यह पॉलिसी जरूर से करवा लेनी चाहिए ।
पर्सनल एक्सिडेंट पॉलिसी के बारे मे आपका कोई भी सवाल है! तो आप कमेंट बॉक्स मे हमे लिख सकते है ।
अपने घर पर रहे सुरक्शित रहे! और पढ़ते रहे car care samaj जय हिन्द ।