
RC Kya Hota Hai | Registration Certificate (RC) | आरसी क्या होती है
दोस्तों आरसी का फुल फॉर्म रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट Registration Certificate होता है यह हमारे लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है यह हमें बताता है कि आपके पास कौन सी गाड़ी है और उसका कौनसे आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हुआ है इसमें हमारे वाहन की सारी डिटेल्स होती है
अगर हम कोई भी नई या पुरानी गाड़ी खरीदते हैं तो उसे हमें अपने नाम पर रजिस्टर करवाना होता है जब हम रजिस्टर कराएंगे तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा हमारे घर या फिर जिस डीलर से हमने गाड़ी ली है उसको 1 महीने के अंदर अंदर भेज देता है इसके लिए आपको गाड़ी पर आपके रजिस्टर नम्बरों की प्लेट लगा कर अपडेट करवानी होती है
आपको यह पता होगा की यह गाड़ी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है इसीलिए हमेशा आरसी Registration Certificate को अपनी गाड़ी में रखना बहुत ही जरूरी होता है तो आप लोग समझ गए होंगे कि आरसी किसे कहते हैं और अब हम जानते हैं आरसी में गाड़ी की कौन सी चीजें होती है
RC Kya Hota Hai | Registration Certificate (RC) | आरसी क्या मे जानकारी होती है
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- रजिस्ट्रेशन की दिंनाक
- इंजन एवं चेसिस नंबर
- फ्यूल प्रकार
- मालिक की संख्या
- मालिक का नाम एवं पूर्ण पता
- मॉडल का नाम
- मॉडल का साल
- रंग
- इंजन की क्षमता
- बैठने की क्षमता
- टैक्स का प्रकार
- रजिस्ट्रेशन की जगह
यह सारी महत्वपूर्ण बाते आपकी गाड़ी की इसमें लिखी हुई होती है इसलिए आर सी हमेशा गाड़ी मे रखनी जरुरी होती है आपके व्हीकल के साथ जो भी चीजें लगती है वह सारी चीजें आरसी बुक में मिल जाती है और इसीलिए आपको आरसी बुक अपने व्हीकल के साथ ही रखनी आपको जरूरी होती है गाड़ी की आर सी यदि आप कभी जल्दी बाजी मे घर पर भूल जाये तो अपने फ़ोन मे सॉफ्ट कॉपी जरुर रखे
गाड़ी की आर सी कॉपी कैसे डाउनलोड करे
बढ़ते हुए डिजिटल दौर मे सभी स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है यदि आप एक वाहन धारक है तो आप अपनी गाड़ी की आर सी की सॉफ्ट कॉपी डिजिटल रूप मे अपने फ़ोन मे रख सकते है जिससे कभी आप जल्दी मे यात्रा पर निकल जाये तो उसकी सॉफ्ट कॉपी आपके पास सुरक्षित रहे इसके लिए आपको भारत सरकार द्वारा बनाये गये ऑनलाइन लॉकर के बारे मे पता होना चाहिए जिसका नाम डिजी लॉकर है
यदि आप को इसके बारे मे पता नही है या आपके फ़ोन मे इनस्टॉल नही है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है यदि आप इस एप्लीकेशन का पहली बार उपयोग ले रहे है तो आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा फिर उपयोग कर पाएंगे या आप इस एप्लीकेशन का यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आप सीधे ही अपनी गाड़ी की आर सी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते है
1 :- डिजी लॉकर डाउनलोड करना है
2 :- रजिस्टर नही किया हुआ है तो रजिस्टर करना है
3 :- सेंट्रल गवर्मेंट की ऑल एप्लीकेशन को ओपन करना है
4 :- मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के ऑप्सन को सेलेक्ट करना है
5 :- इसमें पांच ऑप्सन दिखाई देंगे जिसमे रजिस्ट्रेशन ऑफ़ व्हीकल को सेलेक्ट करना है
6 : गाड़ी के नंबर एवं सम्पूर्ण चेसिस नंबर लिखना है
7 :- निचे दी गयी सहमति पर टिक मार्क करना है
8 :- लिखी गयी जानकारी की एक बार चेक करे
9 :- जानकारी चेक करने के बाद सबमिट कर क्लिक करे
10:- आपके सामने आपकी गाड़ी की आर सी की सॉफ्ट कॉपी शो हो जाएगी आप उसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है एवं सेव कर सकते है
गाड़ी की आर सी का स्टेटस कैसे चेक करे
जब भी आप गाड़ी को बेचते है तो उसकी आर सी ट्रान्सफर करवाना नही भूले यह गलती आपको बहुत बड़ी मुसीबत मे डाल सकती है इस बात का हमेशा विशेष रूप से ध्यान रखे ! अब हम जान लेते हैं कि एप्लीकेशन नंबर के द्वारा भी आरसी स्टेटस कैसे चेक कर सकते है दोस्तों कोई भी नया वाहन या पुराना वाहन अपने नाम पर कराने के बाद आपको परिवहन विभाग द्वारा एक रसीद मिलती है जिस पर एक एप्लीकेशन नंबर भी लिखा होता है अगर आप भी अपनी रसीद चेक करोगे तो उस पर एक एप्लीकेशन नंबर लिखा होगा इस नंबर के द्वारा आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते तो यह कैसे करना है यह हम जान लेते है
1:- कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन का ब्राउजर ऑपन करना है
2:- सर्च बार या गूगल मे टाइप करना है know your application status
3:- सर्च हुए ऑप्सन मे सबसे पहला परिवहन विभाग वाला ऑपन करना है
4:- ऑपन हुई विंडो मे एप्लीकेशन नंबर लिख कर सबमिट पर क्लिक करे
5:- आपके सामने आपकी गाड़ी का स्टेटस दिख जायेगा
आपके एप्लीकेशन नंबर के द्वारा जो भी आपका स्टेटस है क्या है क्या नही है सम्पूर्ण जानकारी वह आप चेक कर सकते है