The Future of Mobility: Exploring the World of Autonomous Vehicles

Complete Road Sign Explain in Hindi – रोड साइन Road Sing क्या होता है ?
रोड के बारे में और वहा लगा हुआ साइन के बारे में जिन्हें की ज्यादा तर लोग देखते तो है! पर कोई समझता है! आज हम आप को वो साइन के बारे में समझाएंगे जिसे आप हर किसी को जानने की अबशक्यता बहत ज्यादा है क्यों की यह कुछ ऐसे साइन होते है जिसके कारण बहत कुछ हो सकता है । आप को पता ही होगा की आज कल रोड पर एक्सीडेंट कितना ज्यादा होता हैं ये सब को रोकने के लिए ही Road Sign रोड पर साइन लगा हुआ होता है
जिसे की हम मानते नही और न ही देखना चाहते है की यह क्या है ? परंतु ये मानना ही चाहिए तभी हम रोड पर सुरक्षित जा सकते है नही तो पता नहीं कब क्या हो जाए । तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम पूरा रोड साइन Road Sign के बारे में जानकारी प्राप्त करते है इस एक आर्टिकल के जरिए ।
रोड साइन Road Sign क्या होता है ?
आपने अगर कभी रास्ते पर जाते समय ध्यान दिया होगा तो आप जरूर देखे होंगे रास्ते के साइड के तरफ कुछ बोर्ड लगा होता है जिसमे की कुछ संकेत दिया हुआ होता है या चित्र होता है । जिसके नीचे कुछ लिखा हुआ होता है और लिखा हुआ न भी हो तो एक संकेत जरूर होता है । तो वही संकेत को ही साइन बोला जाता है जो की रोड पर आप जब जाते हैंटो वह संकेत आप को बताता है कि आगे क्या है कैसा है और आप को कैसे जाना होगा ।
अपने वाहन की स्पीड कितनी तेज रखना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी दिया होता है वह रोड साइन के तो आप उसपर जरूर ध्यान दिया करे आप के सुरक्षा के लिए । तो ऐसा कार्य हूं आप को समझ में आ गया हुआ होगा की रोड साइन क्या होता है । तो चलिए अभी कुछ साइन के बारे में नीचे जानकारी लेते है और जानते है कि वह साइन क्या बोलना चाहते है अपने साइन के माध्यम से ।
रोड पर आप जब भी जाते है तो आप को रोड पर सफेद लाइन या पीली कलर के लेने जरूर दिखता है
क्या आप जानते है वो लाइन क्यों होता है और वह हमे क्या संकेत देता है ? इनलाइन को देने का दो मतलब होता है एक तो यह रोड को दो भागों में बांट देता है जिससे की एक साइड के लोग दूसरे साइड में न जाए और दूसरा यह है कि आप को अपने लाइन के अन्दर ही जाना है
अगर लाइन के उस पर जाते है तो एक्सीडेंट भी हो सकता है क्यों की लाइन के दूसरे साइड आप को अपोजिट वे में लोग आते जाते दिखेंगे यही कारण है कि यह लाइन रोड के बीचों बीच दिया हुआ होता है । आप को सड़क के बीचों बीच एक और लाइन देखने को भी मिलता है जो कि छोटा छोटा लाइन होता है वह लाइन का मतलब होता है की आप रोड के दोनो तरफ जा सकते है कही भी टर्न कर सकते है परंतु सावधानी के साथ ।
Road Light Sign
आप ने रोड पर तीन साइन जरूर देखा ही होगा जो की तीन लाइट लगा हुआ होता है वह red, yellow, और green कलर के होते है पर क्या आप जानते है कॉन से लाइट का मतलब क्या है अगर नही तो कोई बात नही हम इसके बारे में पूरी जानकारी आप को दिए है ।
Red – अगर आप को red यानी की लाल साइन दिखाया जाए तो आप को वही पर ही रोकना होगा ।
Yellow – यह आप को पहले ही संकेत देता है कि आप को red sign दिखाया जाने वाला है जिसके लिए ड्राइवर रेडी रहे । यह ड्राइवर के लिए ही होता है ।
Green – इसका मतलब यह होता है की अभी ट्रैफिक पूरा साफ़ है आप आगे जा सकते है ।
Stop sign- Road Sign
आप को स्टॉप साइन देखने को मिलता है रोड पर कही आप जाते है तो इसका मतलब होता है आप यही पर रुक जाए यह से आप को आगे जाने को अनुमति नहीं है । इसीलिए आप रोड पर जब भी स्टॉप साइन देखे आप वहा पर रुक जाए ।
Giveway sign
Giveway sign का मतलब होता है की आप जिस रोड पर जा रहे है! वहा आप दूसरे वाहनों को रास्ता दे आगे जाने के लिए । आप को जब भी ये साइन दिखाई दे आप अपना गाड़ी को धीमा कर सावधानी के साथ ड्राइव करे ।
No Entry –Road Sign
No Entry sign का मतलब है! आप वहा से आगे नहीं जा सकते वहा से आप को आगे जाने की अनुमति नहीं है!इसीलिए आप जहा भी no entry का साइन देखे वहा से वापस चले आए ।
One way sign
One way sign का मतलब होता है की आप जिस रास्ते पे जा रहे है! वही रास्ते से वापस नहीं आ सकते आप को सिर्फ वही रास्ते पर जाने की अनुमति है! आने की नही ।
यह था कुछ बहत जरूरी साइन के बारे में जानकारी जिसे हर किसी को जानकारी होना जरूरी है और इसे पालन करना भी जरूरी है तो आप भी इन साइन के बारे में जानती जरूर रखिए नीचे हमने कुछ और साइन के बारे में जानकारी दिए है जो की रोड पर आप को देखने को मिलते है चलिए इनके बारे में भी जानकारी ले लेते है ।
Filling station sign – यह पेट्रोल पंप के लिए होता है ।
Hotel sign – जहा पर होटल होता है वहा यह साइन का इस्तेमाल किया जाता है ।
Telephone sign – यह साइन का इस्तेमाल STD बूथ के लिए किया जाता है ।
Bus stop sign – यह साइन का इस्तेमाल बस टॉप के लिए किया जाता है
First aid post sign – यह साइन का इस्तेमाल हॉस्पिटल में किया जाता है
Parking sign – पार्किंग साइन का इस्तेमाल पार्किंग एरिया के लिए किया जाता है
यह था कुछ और जानकारियां रोड साइन के बारे में ऐसे ही और बहत सारे साइन है! रोड में होने वाले हर काम के लिए साइन है!आप को ज्यादा तर साइन देखते ही समझ में आ जायेगा! आप को इसने बारे में कुछ ज्यादा सोचें की जरूरत नहीं है! ये साइन को इस तरह से बनाया जाता है! जिसे हर कोई आसानी से समझ सके जिससे हर कोई देखते ही समझ जाता है ।
Road Sign-Conclusion
यह था रोड पर लगा हुआ! कुछ साइन के बारे में जानकारी जिसे देख कर आप को बहत कुछ जानकारी मिल सकता है! आप इन साइन के सहायता से रोड पर आगे की बहत कुछ जानकारी पा सकते है! हमने आप को कुछ जरूरी साइन के बारे में भी पूरी जानकारी दिए है! जिसे आप को जानना बहत जरूरी है! और कुछ ऐसे साइन के बारे में भी जो आप ने कभी ध्यान ही नहीं दिया होगा! तो इस तरह से आप रोड पर इन सारे चीज को ध्यान देते हुए! आगे के तरफ बढ़े और खुदकी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करे तो यह था! एक जानकारी रोड साइन के बारे में, हम आप तक यह जानकारी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पहुंचने की कोशिश किए है! जिसे की आप को इसके बारे में जानकारी हो सके!
1 Comment
This post gives clear idea for the new users of blogging, that actually how to do blogging.