Very Useful Automobile Full Form In Hindi | ऑटोमोबाइल सेक्टर की ये फुल फॉर्म

Seat Belt Or Airbag Ke Fayde | सीट बेल्ट और एयरबैग के फायदे
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Seat Belt Or Airbag Ke Fayde अगर आप कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अच्छी तरह से मालूम होगा कि जब भी आप car चलाएंगे तो आपको सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है और हर एक car में एयर बैग भी दिया जाता है ताकि अगर कोई दुर्घटना होती है तो आपको कम चोट लगे अब आपके मन में सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिर में सीट बेल्ट और एयर बैक के क्या फायदे हैं और कार में इस प्रकार के चीजों को देना आवश्यक क्यों है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिरी तक पड़े आइए जानते हैं-
Seat Belt Kya Hai
सीट बेल्ट जिस का हिंदी में मतलब होता है सुरक्षा पेटी इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर कारों में क्या जाता है ताकि कार चलाने वाले व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित किया जा सके जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर कार दुर्घटना का सोती है और आपने सीट बेल्ट नहीं पहना तो आप की मृत्यु लगभग निश्चित मानी जाती है और अगर आपने सीट बेल्ट पहना है तो आपकी बचने की संभावना बनी रहती है सीट बेल्ट एक प्रकार का जीवन रक्षक प्रणाली होता है जो लोगों के जीवन को बचाता है
Seat Belt Kaam Kaise Karti Hai
सीट बेल्ट दुर्घटना के समय व्यक्ति की जान को बचाता है जैसा कि आप जानते हैं कि जब कार दुर्घटना का होती है तो व्यक्ति गाड़ी के गति के कारण आगे की तरफ टकराता है जिसके कारण उसका दिमाग स्टेरिंग से जा टकराए गा और ऐसे में उसकी मृत्यु तत्काल में हो जाएगी अगर उसने सीट बेल्ट पहना है तो सीट बेल्ट से आगे की तरफ जाने से रोकेगा इस प्रकार का जाने वाले व्यक्ति गंभीर चोट नहीं लगेंगे I भारतीय मोटर अधिनियम 1989 के तहत दोपहिया और तीन पहिया को छोड़कर जितने भी वाहन होंगे उन में सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है I
Seat Belt Or Airbag Ke Fayde Kya hai
- यह वाहन और अन्य मोटर चालकों में सभी को सुरक्षा प्रदान करता है
- लोगों के जीवन को सुरक्षित करता है
- बेल्ट तभी काम कर पाएगा जब आपके गाड़ी में एयर बैग लगाए होंगे
- सीट बेल्ट के द्वारा आप जुर्माना से बच जाएंगे क्योंकि अगर कोई व्यक्ति Seat belt नहीं लगाता है तो उसे जुर्माना देना होगा
- गंभीर चोटों और मृत्यु के जोखिम को कम करता है।
- आत्मघाती दुर्घटना से बचने के लिए
- अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए सीट बेल्ट पहना आवश्यक है
Airbag Kya Hai
एयरबैग कॉटन का बना हुआ थैला होता है जो प्रत्येक car में स्टीयरिंग व्हील, दरवाजे और डैशबोर्ड मे लगे होते हैं दुर्घटना की स्थिति में यह अपने आप खुल जाता है ताकि व्यक्ति का माता स्टेरिंग दरवाजे और डैशबोर्ड से नहीं टकराता है जिससे व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगता है
Airbag काम कैसे करता है
कार में एयर बैग की काम करने की गति काफी तेज होती से होती है ऐसा कहा जाता है कि जब दुर्घटना होती है तो 1 सेकंड में 320 किलोमीटर की रफ्तार से एयर बैग खुल जाता है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कार में सेंसर एक्टिव हो जाता है और इस बात की सूचना air bag को देता है I स्टीयरिंग के नीचे मौजूद इन्फ्लेटर एक्टिव हो जाता है. इन्फ्लेटर सोडियम अजाइड के साथ रासायनिक प्रक्रिया कर नाइट्रोजन गैस उत्पन्न करता है जिसके बाद नाइट्रोजन गैस से भरा हुआ एयर बैग खुल जाएगा और व्यक्ति चोटिल होने से बच जाएगा
Airbag कौन सा गैस से भरा हुआ होता है
एयर बैग के अंदर नाइट्रोजन गैस भरा होता है और दुर्घटना की स्थिति में यह 3 सेकंड में खुल जाता है I
Seat Belt Or Airbag Ke Fayde
- दुर्घटना की स्थिति में व्यक्ति के जान को बचाता है
- आपको तेज बल के कारण रीढ़ की गंभीर चोट से बचाता है ।
- कई बार दुर्घटना में वाहन चालक धक्का-मुक्की के कारण बाहर निकल जाते हैं! यह आपके शरीर को बाहर निकलने से रोकता है।
- साइड एयरबैग फ्रंट एयरबैग की तरह ही महत्वपूर्ण हैं! वे आपकी रक्षा करते हैं! खासकर रोलओवर कार दुर्घटना के मामलों में।
- अगर कोई दुर्घटना हो जाती है! तो एयरबैग छोटे बच्चों को भी बचाता है! क्योंकि छोटे बच्चों की हड्डियां कोमल होती है एक झटके के साथ उनके हड्डी डैमेज हो सकती है I
- एयर बैग चालक के दिमाग को स्टेरिंग और
Air bag की कीमत आज की तारीख में काफी अलग अलग है सभी कंपनी की गाडियों में अलग अलग कीमत के लगते है सभी कंपनी अपनी सेफ्टी के नियमो का पालन करती है जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिले और उन्हें दुर्घटना के समय कम समस्याओ का सामना करना पड़े !
कार दुर्घटना के बाद रखे इन बातो का ध्यान Keep These Things In Mind After Car Accident