
Showroom se insurance karwane ke fayade | शोरूम से इंसोरेंस करवाने के फायदे
अगर आप किसी भी शोरूम से कार खरीदेंगे या बाइक खरीदते हैं तो शोरूम की तरफ से आपको इंसुरेंस करने के लिए कहा जाता है Showroom se insurance karwane ke fayade ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि शोरूम से इंश्योरेंस करवाने के फायदे क्या होते हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आपसे बात करेंगे कि आर्टिकल को आगे तक पढ़े आइए जानते हैं-
Maruti Suzuki se insurance karwane ke fayade
- यहां से अगर आप इंसुरेंस करवाते हैं! तो आपको बीमा की प्रतिलिपि तुरंत प्राप्त होगी
- मारुति सुजुकी शोरूम से बीमा आपने करवाया है तो उसका नवीकरण आप आसानी से कर सकते हैं I
- बीमा का ऑनलाइन तरीके से नवीकरण करते समय अगर आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है! तो आप मारुति सुजुकी के कस्टमर केयर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं
- आपकी गाड़ी अगर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तो आप सहायता के लिए मारुति सुजुकी डीलर और सेवा स्टेशन में फोन कर सकते हैं
- आपने मारुति सुजुकी शोरूम बीमा लिया है और आपकी गाड़ी जो घटना घट जाती है तो उसकी मरम्मत का पूरा खर्च आपको देने की जरूरत नहीं है
- कंपनी के द्वारा सभी बीमा दावों का निपटारा पारदर्शी तरीके से किया जाता है
- अगर आप अपने कारों की मरम्मत मारुति सुजुकी सेवा केंद्र में करवाते हैं तो वहां पर आपको सर्वश्रेष्ठ और उच्च स्तर की सर्विस दी जाएगी
- मारुति सुजुकी कंपनी अपने सभी पॉलिसी संबंधित जानकारी एक छत के नीचे प्रदान करती है इससे आपका समय भी बचता है
- अगर आपका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है! तो कंपनी आपके car को मरम्मत सेवा केंद्र तक पहुंचाई गई इसके लिए कंपनी के द्वारा आपको ₹1500 की सहायता राशि दी जाएगी I
Showroom se insurance karwane ke fayade
शोरूम के द्वारा आप कोई भी वाहन खरीदते हैं! और वहां से अगर आप insurance करवाते हैं! तो आपको लिखित प्रकार के फायदे होंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु इंतजार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-
- किसी भी शोरूम से बीमा खरीद की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और अधिक सुविधाजनक होती है
- आप सभी प्रकार के कागजी करवाई की प्रक्रिया Showroom द्वारा ही कर दी जाएगी इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है
- आपने जहां से गाड़ी खरीदी है वहां से कर इंसुरेंस करवाना काफी किफायती और उस पर डिस्काउंट भी भारी भरकम आपको दिया जाएगा
- आपको बेहतरीन बीमा पॉलिसी दिया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के जोखिम कवर किए जाएंगे इसके अलावा अगर आपको बीमा संबंधित कोई भी जरूरत शिकायत है! तो आप आसानी से शोरूम में जाकर बातचीत कर सकते हैं
Showroom se insurance karwane ke fayade
- अपने जहां से गाड़ी ली है! और वहां से अगर बीमा करवाया है! और जब आप बीमा दावा करेंगे या उसके संबंध में आपको कोई भी संदेह हो रहा है! तो आप आसानी से कवरेज पर या दावों के समय स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए शोरूम में जाकर संपर्क कर सकते हैं! और शोरूम में उपस्थित व्यक्ति आपके मदद कुशलतापूर्वक करेंगे
- यहां से इंश्योरेंस करवाने से आपको इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा! कि आपकी गाड़ी है तत्काल में बीमा कृत हो जाएगी! और ऐसे में अगर कोई भी दुर्घटना घटित होती है! तो आप तुरंत अपनी गाड़ी का जो आपने बीमा करवाया है! उसको प्लेन कर पाएंगे क्योंकि जो घटना कब घटित होगी! यह बोल पाना किसी व्यक्ति के लिए भी संभव नहीं है
- आपने जहां से गाड़ी खरीदी है! वहां से इंसुरेंस करवाते हैं तो आपको इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा! कि अगर आपको अपना इंसुरेंस का नवीनीकरण करवाना होगा! ऑनलाइन उसमें कोई दिक्कत आएगी तो आप शोरूम के प्रतिनिधि की सहायता ले सकते हैं
- अगर आप अपने वाहन का इंश्योरेंस शोरूम के माध्यम से करते हैं! और आपको वाहन में कोई तकनीकी प्रॉब्लम हो जाता है! तो आप शोरूम में जाकर उसे ठीक कर सकते हैं
- Showroom से इंश्योरेंस करवाने हैं! का फायदा यह होता है अगर आपको इंसुरेंस से संबंधित कोई भी दिक्कत या आपको समस्या आ रही है! तो उसका तत्काल आप निवारण शोरूम में जाकर कर सकते हैं
- बीमा का क्लेम करने में आसानी होगी
- जहां से वाहन खरीदे हैं! वहां से इंश्योरेंस करवाने से इंश्योरेंस संबंधित सभी प्रकार की सुविधा आपको एक छत के नीचे मिलेगी इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है! इससे आपका समय और लागत दोनों बचेगा
Insurance Gadi Malik Ke Liye Kyu Jaruri Hai | वाहन और मालिक के लिए