Tyre Kitne Prakar Ke Hote Hain | वाहन धारको को टायर्स के बारे में ‘ये बातें’ जानना बेहद जरुरी

Nayi Car Lene Se Pahle Kya Check Kare | नई कार खरीदने से पहले किन जरूरी बातों को ध्यान मे रखे
नए साल की शुरुआत हो गयी है हर साल की तरह इस साल भी डिस्काउंट भरपूर मात्र मे कार कंपनिया मॉडल के हिसाब से दे रही है कोरोना के कारण सभी कंपनियों को मंदी की मार को झेलना पड़ा था फेस्टिवल सीजन के बाद से ऑटो सेक्टर की बिक्री वापस ट्रैक पर आई है Nayi Car Lene Se Pahle Kya Check Kare अगर आप 2021 मे अपने सपनो की कार खरीदना चाहते है तो मै आपको ऐसी बाते बताने जा रहा हूँ जो आपके सपनो की New Car कार को खरीदते समय मदद करेगी साथ ही आपको यह जानकारी काफी मददगार होगी ! नीचे उन सभी जरुरी बातो को समझाने की कोशिश की गयी है जिससे आपके सपनो की कार लेने मे किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े !
-
New Car बजट तैयार करना
Nayi Car Lene Se Pahle Kya Check Kare सबसे पहले आपकी सपनो की कार का बजट बनाना होगा बजट ऐसा बनाये जिससे आपको बाद में पछतावा नही करना पड़े
-
New Car बजट के आधार पर कार चुनें
बजट तैयार करने के बाद अपने बजट के अनुरूप कार का चयन करे कई बार बजट में गाड़ी नही लेने या सेल्स प्रतिनिधि की बातो में आकर अपने बजट के बिना गाड़ी खरीद लेते है जिससे बाद में उस गाड़ी की वजह से कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए बजट के आधार पर ही गाड़ी ख़रीदे !
-
जरूरत के आधार पर गाड़ी लेवे
अपनी जरुरतो को ध्यान में रखना चाहिए अक्सर लोग पडोसी या मिलने वाले की देखा देखी करते है और कार खरीद लेते है जो की बाद में मुसीबत का कारण बनती है अगर आप छोटे परिवार से तालुक रखते है और आपको अपने लोकल मे ही गाड़ी चलानी है तो आप छोटी कार का चुनाव करे अगर लम्बी यात्रा करते है तो आप सेडान या एसयुवी चुन सकते है !
-
सभी डीलर्स से जानकारी प्राप्त करें
अपने एरिया के सभी शोरूम से जानकारी लेवे ! सम्पूर्ण जानकारी लिखित रूप से लेवे बेहतर डील के लिए अपने एरिया के सभी डीलर से बात करे और सम्पूर्ण जानकारी लेवे ! कभी भी एक ही शो रूम से डील लेकर फाइनल नहीं करे !
-
New Car कार की पूरी जानकारी
आप जिस भी कार शोरूम में गाड़ी लेने जाये उसके सेल्समैन से सम्पूर्ण जानकारी लेवे गाड़ी के सम्पूर्ण फीचर्स, इंजन,सर्विस,कागजी कार्यवाही की सपूर्ण जानकारी लेवे गाड़ी खरीदने से पहले उसके टेस्ट ड्राइव लेवे और सुनिश्चित करे की आप उसमे बिना किसी बाधा के यात्रा कर रहे है !
-
माइलेज एवं पेट्रोल डीजल भी है जरूरी
गाड़ी खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखे! की आपकी मासिक यात्रा कितनी होगी उसके आधार पर पेट्रोल एवं डीजल का चयन करे! साथ में माइलेज का भी ध्यान रखे कम माइलेज से आपके आर्थिक प्रभाव पड़ेगा फीचर्स को देख कर प्रभावित नही होवे अपने बजट को ध्यान में रखे !
-
जल्दीबाजी में न खरीदें कार
अपने बजट एवं आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेवे डिस्काउंट और ऑफर्स तो पूरे साल-भर रहते हैं! इसलिए कार खरीदते वक्त जल्दबाजी नही करे! सभी शो रूम एवं सभी मॉडल में तुलना करे जिस मॉडल से अपनी जरूरते पूर्ण होती हुए उसी मॉडल की गाड़ी ख़रीदे !
-
इंश्योरेंस पॉलिसी जानकारी संपूर्ण रूप से लेवे
सपनो की गाड़ी तो सभी लोग खरीदते है! लेकिन बहुत से लोगो को दुर्घटना के समय आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है! क्यों की वह गाड़ी खरीदते समय बीमा इंश्योरेंस की जानकारी पूर्ण रूप से नही लेते है! बीमा का चयन हमेशा कम पैसो को देख कर नही करे बीमा का चयन सभी सुविधाओ को देख कर करे! जिससे भविष्य में किसी प्रकार की आर्थिक हानि का सामना नही करना पड़े !
-
वारंटी की जानकारी लेवे
जब आप अपनी गाड़ी की कागजी कारवाही करे! उस समय में सेल्स प्रतिनिधि द्वारा अपनी गाड़ी की वारंटी के कागज एवं वारंटी की सम्पूर्ण जानकारी लेवे! क्यों की वारंटी एक महत्पूर्ण हिस्सा है! जो आपकी गाड़ी के मैन्युफैक्चरिंग(manufacturing) के सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर आपको आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है !
-
कार लोन की जानकारी लेवे
यदि आपके बजट बनाने के बाद लोन की जरुरत पड़ती है! तो सबसे पहले अपने आस पास की बैंक एवं निजी लोन गृह से ब्याज दर का पता करे! उसके बाद सभी को लिख कर सभी की ब्याज दर देख कर जिसकी सबसे कम हो उससे लोन लेवे !