Very Useful Automobile Full Form In Hindi | ऑटोमोबाइल सेक्टर की ये फुल फॉर्म

Traffic Challan Kab Lagta Hai -यह गलतियां कटवा सकती है आपका चालान
सभी वाहन धारको को वैसे तो पता है चालान क्या होता है! लेकिन ज्यादातर लोगो को इतना ही पता है की ट्रैफिक नियमो New Traffic Challan को तोड़ने से चालान कटता है लेकिन कुछ गलतियां ऐसी भी है जो आपके द्वारा गाड़ी चलाते समय की जाती है तो आपको उनका हर्जाना भरना पड़ेगा एवं इन छोटी छोटी गलतियों से आपको आर्थिक हानि के साथ जेल भी हो सकती है! इसलिए हमेशा सतर्क रहे एवं सुरक्षित रहे जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े!
वाहन को पार्क या खड़ा करने से पहले सतर्कता रखे
हमेशा गाड़ी को पार्क करने या खड़ी करने से पहले वहां का स्थान चेक कर लेवे की आप जहा गाड़ी गाड़ी खड़ी कर रहे है वह किसी प्रकार का कोई सरकारी भवन, स्कूल, या किसी हॉस्पिटल का गेट तो नही है हमेशा ऐसा करने से बचे क्यों की इस स्थिति मे पकडे जाने पर चालान कटना निश्चित है और साथ मे आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है!
इसके साथ हमेशा मेन रोड, जेब्रा क्रोसिंग, ट्रैफिक सिग्नल, एवं बस स्टैंड इन जगहों पर गाड़ी की पार्किंग नही करनी चाहिए ऐसा करने से आप परेशानी में पड़ सकते है
शराब या अन्य किसी नशे मे गाड़ी नही चलाये
बहुत से लोग ऐसे है जो नशे मे गाड़ी चलाते है! लेकिन नशे में गाड़ी चलाना खुद की जान को झोखिम मे डालना है नशे मे गाड़ी चलाने पर आप बहुत बड़ी दुविधा मे पड़ सकते हो क्योंकी नशे मे गाड़ी चलाना एक कानूनन अपराध है!
नशे मे गाड़ी चलाते समय पकडे जाने पर फाइन के साथ साथ जेल भी हो सकती है! दुर्घटनाओं की बात करे तो दुनिया मे सर्वाधिक दुर्घटनाये गाड़ी नशे मे चलाने वाले के साथ हुई है! इसलिए अपराध से पहले अपने जान की फ़िक्र करनी चाहिए
New Traffic Challan – हाई बीम लाइट का उपयोग
हाई बीम लाइट का उपयोग तभी करना चाहिए जब इसकी जरुरत हो इसका उपयोग ज्यादातर अँधेरे वाली जगहों पर किया जाता है और शहरों एवं इलाको मे ऐसी जगह है जहा इसका उपयोग करने से आपका चालान भी कट जाता है सबसे महत्वपूर्ण बात ये की आप इसे वन वे रोड या ज्यादा आवा जावी वाली सडको पर नही करे क्यों की ऐसा करने से सामने से आने वाली गाड़ी के चालक को इससे परेशानी होती है इसलिए हमेशा जरुरत की हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए
New Traffic Challan – वन वे पर गाड़ी को रिवर्स नही करे
आप जब भी गाड़ी चलाते है तो इस बात का महत्वपूर्ण रूप से ध्यान रखे! की वन वे वाली सडक पर गाड़ी को कभी भी रिवर्स नही करे ऐसा करने से बहुत बड़ी मुसीबत हो सकती है एवं खतरनाक साबित हो सकता है अधिकांश दुर्घटनाए सडको एवं हाईवे पर अचानक गाड़ी रोकने एवं रिवर्स करने से होती है
New Traffic Challan – ट्रैफिक लाइट नियमो का रात मे भी पालन करे
जब भी आप रात मे 10 बजे बाद गाड़ी चलाते है! तो आपको ट्रैफिक नियमो का पालन करना चाहिए कई शहरी इलाको मे रात्रि मे ट्रैफिक लाइट 10 बजे बाद बंद हो जाती है तो कई इलाको मे यातायात की आवा जावी के आधार पर ट्रैफिक लाइट्स चालू रहती है इसलिए हमेशा रात मे ऐसे इलाको की लाइट को फॉलो करे इनको नजर अंदाज करने से चालान एवं सड़क दुर्घटना दोनों का कारण बन सकता है
New Traffic Challan – फोन या हेडफ़ोन का इस्तेमाल नही करें
जान से बढ़ कर इस दुनिया मे कुछ नही होता है! फिर भी लोग इस बात को नही समझते है सरकार द्वारा सडको पर अनेक जगहों पर बोर्ड भी लगाये जाते है अनेक प्रकार के जागरूक ऐड भी लगाये जाते है फिर भी लोगो द्वारा इस बात को नही समझा जाता है इसलिए हमेशा गाड़ी चलाते समय कभी भी फ़ोन या हेड फ़ोन का प्रयोग नही करें यह एक बेहद एवं खरतनाक सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है इसलिए हमेशा सतर्क रहे सावधान रहे! और इस प्रकार की आदतों को नही अपनाये
जिंदगी एक बार मिलती है यह अनमोल है अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं! तो गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन या वायर लेस हैडफोन का इस्तेमाल बिलकुल भी मत करें। ऐसा करना बेहद खतरनाक एवं सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है अगर आपको भी इस तरह की आदत है तो तुरंत ही सुधार लें अगर आप गाड़ी चलाते समय हेड फ़ोन लगे हुए पकडे जाते है तो आपका चालान कट सकता है
New Traffic Challan – ओवर स्पीड मे गाड़ी नही चलाये
गाडियों की स्पीड पर सब जगह अलग अलग प्रकार की पाबंदी लगायी गयी है! जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान, लम्बी सड़के, हाईवे, पुल आदि! इस सभी दिए गये स्थानों पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए स्पीड की लिमिट को पाबंद किया है! अगर आप इस लिमिट को तोड़ते है तो आपका चालान कट जाएगा !
New Traffic Challan – सीट बेल्ट हमेशा लगाये
जिस प्रकार दो पहिया वाहनों में हेलमेट पहनना अनिवार्य है! उसी प्रकार गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है! अगर आप सीट बेल्ट नही लगाते है! तो पकडे जाने पर आपका चालान कटेगा जब भी गाड़ी चलाये तो सीट बेल्ट की आदत जरुर बनाये! यह आदत आपकी सुरक्षा भी करेगी
ऊपर दी गयी जानकारी आपको कैसे लगी कमेन्ट करके जरुर बताये! एवं आप कौनसी कौनसी छोटी छोटी सावधानियो का ध्यान रखते है जरुर बताये