
Gadi Number Se Details Kaise Nikale | पंजीकरण संख्या एवं गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे ?
बीमा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों मे यह एक जरुरी जानकारी है! Gadi Number Se Details Kaise Nikale पंजीकरण संख्या एवं गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे! जब आप अपनी गाड़ी बीमा करवाते है! तो उसको चेक कैसे करे जिससे आपको इस बात की संतुष्टि हो जाये की आपकी गाड़ी का बीमा हुआ है! किसी एजेंट या कंपनी कर्मचारी ने आपके साथ धोखाधड़ी नही की है! ! मोटर बीमा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से चेक किया जा सकता है !
मोटर बीमा चेक करने के फायदे :-
सामान्तया स्थिति मे आपको अपनी गाड़ी का बीमा चेक करने की जरुरत पड़ती है! यह सभी बीमाधारको के लिए महत्वपूर्ण जानकरी है !
- दुर्घटना की स्थिति मे एवं आरटीओ संबधित किसी प्रकार का कार्य अपनी गाड़ी का बीमा सत्यापित करने के लिए बीमा का ऑनलाइन होना जरुरी है
- बीमा की समाप्ति तिथि जानने के लिए भी ऑनलाइन होना जरुरी है
- पुलिस या ट्रेफिक पुलिस द्वारा गाड़ी के कागजात चेक करवाने के लिए भी जरुरी है
- बीमा प्रतिलिपि गुम हो जाने के बाद दूसरी प्रतिलिपि में भी सहायक है
गाड़ी का बीमा मुख्यतः इन ऑनलाइन तरीको से चेक किया जा सकता है
- वाहन पोर्टल पर गाड़ी का बीमा चेक कर सकते है
- एम् परिवहन एप्लीकेशन से गाड़ी का बीमा चेक कर सकते है
गाड़ी का बीमा मुख्यतः इन ऑफलाइन तरीको से चेक किया जा सकता है
- अपनी बीमा कंपनी policy से ग्राहक सेवा केंद्र पर फ़ोन करके
- अपने बीमा एजेंट से एवं क्षेत्रिय कार्यालय से संपर्क करके
- RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) से संपर्क करके
वाहन पोर्टल पर गाड़ी का बीमा एवं पंजीकरण Registration Number कैसे चेक करे ?
अपनी Registration Number गाड़ी का पंजीकरण एवं बीमा भारत सरकार के ई वाहन पोर्टल पर कर सकते है ! अपनी गाड़ी की जानकारी चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक को ऑपन करे
https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/searchstatus.xhtml
ऊपर दिखाई गयी फोटो के जैसे यह साईट ऑपन होगी इसके बाद आप अपनी गाड़ी के नंबर एवं वेरिफिकेशन कोड लिखकर वाहन सर्च पर क्लिक करे
इसके बाद आपके सामने आपकी गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ जाएगी जैसे की गाड़ी का मॉडल, गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट बीमा की तिथि टैक्स दिंनाक आदि की जानकारी आपको मिल जाएगी !
एम् परिवहन एप्लीकेशन से गाड़ी का बीमा एवं पंजीकरण Registration Number कैसे चेक करे?
किसी भी वाहन की जानकारी चेक करने का सबसे आसान तरीका एम् परिवहन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप स्वयं की गाड़ी के साथ साथ अन्य किसी के वाहन की जानकारी भी ले सकते है यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफ़ोन मे इंस्टाल कर सकते है और अपनी गाड़ी की जानकारी को एप्लीकेशन के डेशबोर्ड पर सेव कर सकते है एम् परिवहन डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक को ऑपन करे यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.mparivahan
एम् परिवहन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद Registration Number कहा लिखे
इस एप्लीकेशन को ऑपन करने के बाद इस तरह का इंटरफेस आएगा निचे दिखाए गये निर्देसानुसार अपनी गाड़ी के नंबर बीमा स्पेस और डॉट के लिखे और सर्च पर क्लिक करे
आपके सामने गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे की Registration Number , गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन ऑफिस, गाड़ी का ईंधन, गाड़ी की उम्र, पंजीकरण दिंनाक, फिटेनस दिंनाक, इंश्योरेंस दिंनाक, टैक्स एवं पियुसी सम्बंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी इस एप्लीकेशन मे आप अपनी गाड़ी की जानकारी को डेशबोर्ड पर सेव कर सकते है इसके लिए आपको गाड़ी के इंजन नंबर एवं चैसिस नंबर को वेरीफाई करवाकर ऐड कर सकते है इस एप्लीकेशन की मदद से आपको बीमा की समाप्ति की तिथि जानने मे आसानी रहेगी !
वाहन धारको से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते जो सभी वाहन धारको को जाननी जरुरी है !
- यदि आपका बीमा आरटीओ की साईट या एम् परिवहन एप्लीकेशन पर नही शो करता है या अपडेट नही हुआ है तो आप अपनी बीमा कार्यालय के सम्बंधित बीमा अधिकारी से संपर्क कर के अपडेट करवा सकते है
- आरटीओ की साईट एवं ऍम परिवहन से आप अपने बीमा की पुष्टि कर सकते है की आपका बीमा सही बना हुआ है
- वाहन ट्रान्सफर के समय आपके किसी प्रकार की समस्या नही आएगी
- आज के ऑनलाइन के समय मे हमेशा अपनी गाड़ी के सभी कागजात पूर्ण रखे जिससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े
- बीमा को अपडेट करवाने के लिए आप वाहन साईट एवं ऍम परिवहन किसी एक का स्क्रीन शॉट बीमा ग्राहक सेवा केंद्र या बीमा अधिकारी को मेल करके अपडेट करवा सकते है
- वाहन के जरुरी कागज बीमा पियुसी एवं फिटनेस हमेशा समय रहते नवीनीकरण करवाए नही तो आपको क्लेम के समय समस्या का सामना करना पड़ेगा !
- हमेशा अपने बीमा को आरटीओ में अपडेट करवाए जिससे कभी आपका बीमा खोने पर आप दोबारा पता करके अपनी बीमा कंपनी से डुप्लीकेट बीमा कॉपी प्राप्त कर सके
मोटर अधिनियम 2019 मे सरकार द्वारा किये गए चालानों मे बदलाव
- बीमा के बिना गाड़ी चलाने – 2000
- ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर- 5000
- हेलमेट के बिना – 1000
- सीट बेल्ट के बिना – 1000
- नशीले पदार्थ या शराब पीकर गाड़ी चलाने पर- 10,000
- मोबाईल पर बात करते हुये गाड़ी चलाने पर – 5000
- गाड़ी को ओवर स्पीड मे चलाने पर- 2000
- परमिट के बिना गाड़ी चलाने पर- 10,000
- दो पहिया वाहनों पर दो से ज़्यादा सवारी- 2000
- गलत जगह पार्किंग करने पर – 300