Car Insurance Claim Kaise Kare | गाड़ी का क्लेम करने के लिए किन स्टेप को फॉलो करे

Insurance Policy Me Dhyan Rakhe गाड़ी का बीमा ख़रीदते समय मुख्य: इन बातो का ध्यान रखे
सभी वाहन धारक अपनी Insurance Policy Me Dhyan Rakhe गाड़ी का बीमा सस्ते मे करवाना चाहते है अपने बीमा की जानकारी मे समय ख़राब नही करते है एवं पूर्ण जानकारी नही लेते है | कवर के बजाय पैसे को महत्व देते है देश मे हुये सड़क हादसों मे गाडियों का नुकसान ज्यादा है, इस नुकसान की आर्थिक हानि से बचने के लिए Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा अवश्य करवाए Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा ख़रीदते समय मुख्य: इन बातो का ध्यान रखे जिससे बाद मे आपको पछतावा नही करना पड़े!
-
Vehicle Insurance आईडीवी
आपके गाड़ी की बीमा की राशी निर्धारित करने के लिए सबसे पहले आईडीवी को देखा जाता है, इसी राशी के आधार पर आपको गाड़ी चोरी एवं सम्पूर्ण रूप से ख़तम होने पर क्लेम किया जाता है | यह गाड़ी की राशी के आधार पर निर्धारित की जाती है एवं साथ ही सालाना दर के हिसाब से कम की जाती है | गाड़ी के 5 साल पूर्ण होने पर बीमा के अधिकारी के आपसी समझौते से एवं गाड़ी की वास्तविक स्थिति को देख कर तय कर लेवे |
-
Vehicle Insurance कवरेज
यह दो भागो मे होता है पहला फर्स्ट पार्टी इसमें डेमेज कवर, चोरी, एक्सीडेंट, आग एवं आपदा आदि के नुकसान को कवर करता है | दूसरा थर्ड पार्टी जो पीड़ित को मुहावजा प्रदान करती है !
-
Vehicle Insurance एड ऑन/टॉप अप
यह दावे की सुविधाओ को बढ़ाता है, यह सुविधाये खरीदने के लिए अधिक पैसे देने पड़ते है | मुख्यतः ऐड ऑन जीरो डेप, इंजन कवर, रिटर्न टू इनवॉइस, कि प्रोटेक्ट, रोड साइड असिस्ट, 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस आदि। सभी अपनी जरुरत के हिसाब से कवर का निर्धारण करे |
-
अपवाद
बीमा ख़रीदते समय क्या क्या कवर लेने है उन सभी की जानकारी बीमा अधिकारी से स्पष्ट रूप से ले लेनी चाहिए | जिससे क्लेम के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े | कभी भी किसी के कहने से बीमा नही ख़रीदे अपनी गाड़ी के बीमा का चयन खुद करे एवं सभी कवर की जानकारी लेवे यह हमारा कर्तव्य है |
-
कटौति राशि
इस राशी का मतलब होता है! की जब आपकी गाड़ी क्लेम पर आएगी तब इस राशी का वहन आपको स्वयं करना होगा! यह राशी गाड़ी की श्रेणी से निर्धारित की जाती है |
-
क्लेम में आसानी
क्लेम मे आसानी रहे उसी कंपनी का चयन करे! आज कल सभी कंपनिया अपनी अपनी सुविधाओ का प्रचार कर रही है! बीमा चयन मे ऐसी कंपनी चुने! जिससे आपकी क्लेम के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े
-
बीमा कंपनी का नेटवर्क
जिस बीमा कंपनी का बीमा आप खरीद रहे है! उस कंपनी का नेटवर्क आपके शहर के साथ साथ दुसरे शहरों मे कितना मजबूत है! जैसे बीमा टायप गैराज सर्विस सेंटर्स आदि |
यह वह राशी होती है! जो किसी ग्राहक द्वारा एक साल तक कोई क्लेम नही लेने पर बीमा रिन्यूअल के समय डिस्काउंट करती है! यह बोनस कम से कम 20 प्रतिशत मिलता है और अधिकतम 50 प्रतिशत मिलता है! यदि कोई ग्राहक अपनी पुरानी गाड़ी का नो क्लेम बोनस नई गाड़ी पर ट्रान्सफर करवा सकता है !