
Acche Driver Ki Pehchan | अच्छा ड्राईवर किन किन नियमो को पालन करता है
गाड़ी चलाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन जिन लोगो को गाड़ी चलानी नही आती उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है अगर आपको गाड़ी चलाना आता है या आप गाड़ी चलाना सीखना चाहते है तो कुछ नियमो का पालन करना जिससे आप एक अच्छे ड्राईवर Driver बन सकते है Acche Driver Ki Pehchan उन नियमो को फ़ॉलो करने से आपकी कुशलता का परिचय भी दे सकते है एक अच्छे कुशल ड्राईवर Driver किन नियमो को फ़ॉलो करते है उसके सम्बंध मे जानकारी लेंगे की एक अच्छा ड्राईवर Driver किन किन नियमो को फ़ॉलो करता है
Driver गाड़ी के फीचर एवं फंक्शन की सम्पूर्ण जानकारी लेना
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए की आप जिस गाड़ी को चलाने जा रहे है उससे पहले उस गाड़ी को फंक्शन को जानना बेहद ही जरुरी होता है जैसे की ब्रेक,कल्च,गियर,स्टेरिंग आदि के बारे मे जानकारी लेना उसके बाद ही गाड़ी को चलाये !
ड्राइविंग सीट पर पोजिशन आरामदायक हो
ड्राईवर सिट पर बैठने से पहले अपनी सिटिंग पोजीशन देख ले एक कुशल ड्राईवर जब ड्राइव करने के लिए बैठता है तो सबसे पहले सिट को एडजेस्ट करता है और बाद मे सीट बेल्ट लगाता है गाड़ी चलाते समय कभी भी घुटने पीठ एवं कंधो की किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए यदि असुविधा होती है तो दुर्घटना होने की सम्भावना बन सकती है !
Acche Driver Ki Pehchan – एकाग्रता
यह सबसे मुख्य: नियम है जिससे आप एक कुशल वाहन चालक (ड्राईवर)बन सकते है एक अच्छा और पूर्ण ड्राईवर बनाने के लिए अपने ध्यान का एकाग्र होने बहुत ही जरुरी है गाड़ी चलाते समय अपने सामने और साइड के मिरर को अपने अपने हिसाब से सेट कर लेवे जिससे गाड़ी चलाते समय आपको सहायता मिल सके
Acche Driver Ki Pehchan – स्टीरिंग का कंट्रोल
जब भी आप गाड़ी चला रहे होते है तो गाड़ी के स्टीरिंग को कसकर (टाइट) नही पकडे स्टीरिंग पहियों (व्हील) को कंट्रोल करता है तो ये बेहद जरुरी है स्टीरिंग को अच्छे से पकडे अपने आप में एक कला है हमेशा इस प्रकार से पकडे की आप उसको आसानी से घुमा सके स्टीरिंग को कभी भी अनावश्यक रूप से नही घुमाये और नही की किसी प्रकार की कोई मस्ती गाड़ी चलते टाइम स्टीरिंग के साथ मे करे इससे सड़क पर गाड़ी लहराएगी एवं दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है
Driver इंडिकेटर का हमेशा इस्तेमाल करता है
गाड़ी चलाते समय जब कभी मोड़ आये तो आगे और पीछे चल रही गाडियों को संकेत देने का काम इंडिकेटर द्वारा किया जाता है! हमेशा गाड़ी को बिना इंडिकेटर दिए नही मोडना चाहिए यदि आपका इंडिकेटर और ब्रेक लाइट काम नही कर रही है तो आप अपने हाथ का इस्तेमाल करे इससे पीछे से आने वाली गाड़ी से दुर्घटना से बचा जा सकता है
ज्यादा स्पीड मे गाड़ी नही चलाना
आप जब भी गाड़ी को चलाते है! तो उस गाड़ी की रफ़्तार उतनी ही करे जीतनी आप कंट्रोल कर सकते है! ओवर स्पीड मे गाड़ी कभी नही चलानी चाहिए ज्यादा स्पीड मे गाड़ी चलाने से दुर्घटना की सम्भावना अत्यधिक बढ़ जाती है! अधिकांश दुर्घटना गाड़ी ओवर स्पीड मे चलाने से होती है!
हॉर्न का इस्तेमाल करना
यह नियम आप फ़ॉलो करते है! तो आप एक सभ्य ड्राईवर कहे जायेंगे यदि आप गाड़ी सीख रहे है या आप एक पूर्ण ड्राईवर है! तो आपको हॉर्न का इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर ही करना चाहिए कभी भी हॉर्न का इस्तेमाल बिना वहज नही करना चाहिए क्यों को वाहन मे हॉर्न वाहन के संकेत के लिए दिया जाता है! ना की किसी को परेशान करने के लिए हमेशा एक बात का ध्यान रखे की हॉस्पिटल एरिया में हॉर्न का प्रयोग नही करना चाहिए
Driver हमेशा गाड़ी को डिस्टेंस पर रखें
एक अच्छा और कुशल ड्राईवर हमेशा गाड़ी को सामने वाली गाड़ी से दुरी बनाकर चलता है! यह एक छोटी सी बात है! लेकिन यह आपकी कुशलता का परिचय होता है! और इन छोटी छोटी बातो से आप एक कुशल ड्राईवर बनते है! क्यों की यदि आप आगे चलने वाली गाड़ी से दुरी बनाकर नही चलेंगे! सामने वाली गाड़ी को अचानक किसी स्थिति के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा! तो उस समय आप कंट्रोल नही कर पाएंगे और आपकी गाड़ी से सामने वाली गाड़ी मे टक्कर हो जाएगी
गाड़ी चलाते समय दिमाग को शांत रखें
गाड़ी चलाते समय हमेशा दिमाग को शांत रखना चाहिए! वह चाहे पूर्ण ड्राईवर हो या गाड़ी सिखने वाला हो कभी भी तनाव एवं डिप्रेशन में गाड़ी नही चलाये! इससे दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है वाहन चलाते समय दिमाग को शांत रखे! और कभी भी तेज चलती गाड़ी मे गियर डाउन या रिवर्स गियर का प्रयोग नही करे! ऐसा करने से गाड़ी एवं स्वयं दोनों को भारी मात्र मे नुकसान हो सकता है
अगर आप भी गाड़ी चलाते है! तो आप क्या क्या सावधानी रखते है! कमेंट करके जरुरी बताये जिससे सबको ज्ञान हो! और दुर्घटना से बचा जा सके