Raat Ka Safar Dhyan Rakhe | रात में सफर: इन बातों का ध्यान रखे

Insurance Endorsement Kya Hota Hae | इंडोर्समेंट क्या होता है और कितने प्रकार के होते है
सामान्यतया सभी वाहन धारको को इसके बारे में पता है लेकिन बहुत से वाहन धारको को इसके बारे में नही पता है आज इसी विषय पर चर्चा करते है (Insurance Endorsement Kya Hota Hae) इंडोर्समेंट क्या होता है कौनसे कौनसे (Endorsement) इंडोर्समेंट होते है और किन (Endorsement) इंडोर्समेंट में बीमा कंपनी को राशी जमा करानी पड़ती है और किन किन कारणों में नही करानी पड़ती है !
एंडोर्समेंट क्या होता है? | Insurance Endorsement Kya Hota Hae
बीमा धारक द्वारा मौजूदा मोटर बीमा पॉलिसी में किए गए किसी भी परिवर्तन/सुधार को (Endorsement) इंडोर्समेंट कहा जाता है उदाहरण में समझे तो जैसे कार के स्वामित्व में परिवर्तन, सीएनजी/एलपीजी किट के अलावा, कवरेज में वृद्धि/कमी, भौगोलिक क्षेत्र में परिवर्तन, बिजली के सामान को जोड़ना या हटाना आदि। सामान्यतया (Endorsement) इंडोर्समेंट करने से मूल कवर में कोई बदवाल नही होता है, जब किसी प्रकार से परिवर्तन किया जाता है तो उसका एक (Endorsement) इंडोर्समेंट प्रमाणपत्र दिया जाता है।
(Endorsement) इंडोर्समेंट प्राप्त करने के लिए आप बीमा कंपनी, डीलर या एजेंट से भी सम्पर्क करके ले सकते है !
सामान्य रूप से (Endorsement) इंडोर्समेंट दो प्रकार के होते है
- प्रीमियम एंडोर्समेंट
- नॉन-प्रीमियम एंडोर्समेंट
प्रीमियम एंडोर्समेंट Premium Endorsement
इनके पैसे बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित किये हुए होते है प्रीमियम एंडोर्समेंट जिनका सभी बीमा धारको को पता होना चाहिए और जब इनमे से कोई परिवर्तन हो तो समय रहते एंडोर्समेंट कराये जिससे किसी प्रकार की हानि का सामना नही करना पड़े !
- स्वामित्व हस्तांतरण (Ownership Transfer)
- गैस किट एलपीजी / सीएनजी किट को जोड़ना (Addition of LPG / CNG Kit)
- व्यक्तिगत दुर्घटना कवर में परिवर्तन (Changes to Personal Accident Cover)
- विद्युत सहायक उपकरण जोड़ना (Installation of Electrical Accessories)
- गाड़ी में गैर-विद्युत सहायक उपकरण जोड़ना (Installation of Non-Electrical Accessories)
- देश की सीमा भौगोलिक क्षेत्र का विस्तार,जब गाड़ी बीमा दायरे से बाहर जाये (Extension of Geographical Area)
नॉन-प्रीमियम एंडोर्समेंट Non Premium Endorsement
नॉन-प्रीमियम एंडोर्समेंट जिनका सभी बीमा धारको को पता होना चाहिए और मुख्यतः यह बीमा की त्रुटी या अन्य कोई सुधार के लिए मुख्यतः किये जाते है यदि आपको बीमा में किसी प्रकार की त्रुटी लगे तो आप बीमा कर्मचारी या ग्राहक सेवा केंद्र में बात करके उसको सही करवा सकते है !
- गाड़ी के पंजीकरण संख्या मे सुधार (Correction of Registration Number)
- बीमा ग्राहक के प्रकार में सुधार (Correction in Customer Type)
- उपसर्ग, ग्राहक नाम/कॉर्पोरेट नाम में सुधार (Correction in Prefix, Customer Name/Corporate Name)
- लिंग में सुधार, ग्राहक का पता, शहर (Correction in Gender, Customer’s Address, City)
- गाड़ी का किराया खरीद समझौते, पट्टे समझौते, हाइपोथेकेशन समझौते में परिवर्तन (Changes in Hire Purchase Agreement, Lease Agreement, Hypothecation Agreement)
- बीमा उत्तराधिकारी विवरण मे सुधार (Correction in Nominee Details)
- संपर्क विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल में परिवर्तन (Change in Contact Details, Mobile Number)
आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी (Endorsement) इंडोर्समेंट की जानकारी आप सभी को समझ में आई है इन सभी के परिवर्तन के लिए थोड़ा समय भी लगता है और साथ में (Endorsement) इंडोर्समेंट के आधार पर दस्तावेज़ भी जमा होते है यह दस्तावेज़ आपके (Endorsement) इंडोर्समेंट के आधार पर बीमा कर्मचारी आपको बता देते है जिससे आपका परिवर्तन सफलता पूर्वक किया जा सके !
Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा ख़रीदते समय मुख्य: इन बातो का ध्यान रखे
बीमा ट्रान्सफर के लिए ट्रान्सफर लेटर इस प्रकार लिखे :-
-: घोषणा पत्र :-
मैं …………………….पुत्र श्री…………………..निवासी:-…………………..तहसील ……………….जिला ………………राज्य:-…………………..घोषणा करता हूँ की मेरी गाड़ी जिसका मोडल ……………………….. जिसकी पंजीकृत क्रमांक……………………. चेसीस नंबर………………………..व् इंजन नंबर ………………………..है! उपयुक्त गाड़ी मैंने ……………………..पुत्र श्री ………………………निवासी :- ………………..तह ……………….जिला ………….. राज्य:- ………………को बेच दी है !
उपर्युक्त गाड़ी की आरसी ट्रान्सफर हो चुकी है !
अत: आप इसका बीमा परिवर्तन करने की कृपा करे !
दिनांकः -: हस्ताक्षर :-
1 Comment
Knowledge article good 👍