Gadi Me Konse Kagaj Rakhe | आपकी गाड़ी के लिए कौन-कौन से कागजात हैं जरुरी?

Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain – इंश्योरेंस क्या है और इंश्योरेंस के अलग-अलग प्रकार के बारे में
Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain इंश्योरेंस या बीमा हर आम नागरिकों की जिंदगी से जुड़ा हुआ शब्द है | यह अलग बात है कि कोई सही तरीके से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करके अलग-अलग इंश्योरेंस Insurance प्रोडक्ट लेकर रखता है और कुछ लोग प्लानिंग ही करते रह जाते हैं | जैसे ही गाड़ी खरीदते हैं तो वहां इंश्योरेंस ले लेते है और नौकरी में आते हैं तो कई कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस करा कर दे देती है | इनकम टैक्स बचाने के लिए लाइफ Insurance इंश्योरेंस प्रोडक्ट मतलब अधिकतर मामलों में एक तरह से मजबूरी के कारण इंश्योरेंस प्रोडक्ट लिया जाता है, ना कि इंश्योरेंस को जरूरत समझ कर | इस आर्टिकल मे बताये गये पॉइंट निम्न प्रकार है |
Insurance इंश्योरेंस क्या है
बहुत ही साधारण शब्दों में इंश्योरेंस बीमा एक साधन है जो कि वित्तीय नुकसान सुरक्षा प्रदान करता है | सरल शब्दों में इंश्योरेंस में एक व्यक्ति के नुकसान को बहुत लोगों में बांटा जाता है | कई लोग सोचते होंगे कि इंश्योरेंस कंपनी को फायदा कैसे होता है अगर वह थोड़ा सा अमाउंट प्रीमियम के रूप में लेते हैं और उसके बदले बहुत बड़ा रिस्क कवरेज देते हैं | आपको एक छोटे से उदाहरण से समझाता हूं कि मानो कि एक इंश्योरेंस कंपनी मोबाइल के टूटने का इंश्योरेंस में कवर करती हैं
इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में ₹1000 लेकर ₹10000 का टूटने पर कवरेज देती है | इंश्योरेंस को अगर 15 लोग लेते हैं उसमें से एक का मोबाइल टूट जाता है तो उसे इंश्योरेंस क्लेम करने पर इंश्योरेंस कंपनी से ₹10000 मिल जाएंगे | लेकिन इंश्योरेंस कंपनी तो ₹1000 के हिसाब से 15 लोगों से ₹15000 इकट्ठा किए तो ₹10000 क्लेम के रूप में देने के बाद भी ₹5000 कंपनी के पास बचते हैं, जो कि बाकी और दूसरे चार्ज को हटाने के बाद में कंपनी का फायदा होगा |
Insurance इंश्योरेंस के अलग-अलग प्रकार
इसका मतलब अलग-अलग श्रेणी के बारे में लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा नाम से समझ में आता है | क्या बीमा मानव जीवन से संबंधित है, जीवन बीमा बीमा कराने वाले और बीमा करने वाले के बीच एक ऐसा अनुबंध है जिसमें बीमा कराने वाला एक बार में या फिर निश्चित अवधि में बीमा प्रीमियम की जमा करने का वचन देता है | वही बीमा करने वाला बीमा अनुबंध के अनुसार बीमा कराने वाले की लाइफ को कवर करता है | इस पीरियड में अगर बीमा कराने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा पत्र में लिखी धनराशि मिल जाती है इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा को कई रूपों में बेचती है, मैं आपको कुछ के नाम बताता हूं जैसे –
Insurance ऑनलाइन टर्म प्लान
बहुत ही बेसिक है लाइफ इंश्योरेंस का यह सिर्फ लाइफ कवर प्रोवाइड करती है इसमें कोई सेविंग या प्रॉफिट कंप्लेंट नहीं होता है, मतलब इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता है |
एंडोमेंट प्लान
एंडोमेंट प्लान में मेच्योरिटी बेनिफिट अटैच रहता है, मतलब पॉलिसी पीरियड के बाद सम एश्योर्ड मतलब जीतने का पॉलिसी लिया गया है उसके अलावा बोनस भी मिलता है |
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान
यह भी एक प्रकार से प्लान है! पर इसमें मेच्योरिटी बेनिफिट पर मार्केट का प्रभाव रहता है! क्योंकि पॉलिसीहोल्डर जो अमाउंट प्रीमियम के रूप में जमा करता है, उसको इंश्योरेंस कंपनी मार्केट में इन्वेस्ट करती है |
लाइफ पॉलिसी
जैसा की नाम से पता चलता है! कि यह पॉलिसी पूरी लाइफ को कवर करती है! पॉलिसी होल्डर को अपनी पूरी लाइफ प्रीमियम जमा करना पड़ता है! और पॉलिसी होल्डर के बाद पैसा उसके फैमिली को मिलता है |
मनी बैक पॉलिसी
यह भी एक प्रकार का प्लान है! जिसमें पॉलिसी होल्डर को निश्चित अंतराल में कुछ पैसे वापस मिलते रहते हैं |
नॉन लाइफ इंश्योरेंस
जो लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में नहीं आते हैं! जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट होने की स्थिति में ही हैरान होते हैं! जैसे हॉस्पिटल सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस बीमा लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में आता है! इसमें मुख्यता व्हीकल इंश्योरेंस कार इंश्योरेंस, फायर इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस इत्यादि आते हैंi