Ambulance -The Life Saving Vehicle एम्बुलेंस-जीवन रक्षक वाहन

LTB Policy – SAOD Policy – LTCP Policy | बंडल बीमा,ओडी बीमा एवं लॉन्ग टर्म बीमा क्या है
रोज रोज बढती हुई दुर्घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में यह फैसला लिया था! क्यों की बहुत से लोग नयी गाड़ी के साथ तो बीमा खरीद लेते थे! लेकिन बाद में उसका Policy रिन्यूअल नही करवाते थे यह फैसला 20 जुलाई को लिया गया था इसमें दो पहिया वाहनों में 5 साल का अनिवार्य और चार पहिया वाहन में 3 साल का बीमा अनिवार्य किया गया था! यह आदेश बीमा कंपनी को 1 सितम्बर 2018 से लागु करने का आदेश दिया गया !
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के कहने पर बीमा कम्पनी द्वारा लागु तो कर दिया गया था! लेकिन आज भी बहुत से लोगो को इस बीमा के सम्पूर्ण जानकारी नही है! की तीन साल के बीमा में क्या क्या होता है! और इसमें कौनसा बीमा लेना अच्छा होता है! किस बीमा को लेने में ज्यादा फायदा होता है और भी कई बेहतर एवं महत्वपूर्ण बाते जो आपको जानकर बेहतर बीमा चुनने में मदद करेगी !
बीमा कंपनी के द्वारा तीन साल का बीमा निर्धारित किया तो उसमे कितने प्रकार थे! और उनका पूरा नाम क्या है! जिससे आपको समझने मे आसानी हो हम समझते है! बीमा के पुरे नाम उसके बाद विस्तृत रूप से जानकारी नीचे दी गई है!
मोटर बीमा मे बंडल बीमा,ओडी बीमा एवं लॉन्ग टर्म बीमा का पूरा नाम है
1) LTB Policy :- Long Term Bundled Policy
2) SAOD Policy :- Standalone Own Damage Policy
3) LTCP Policy :- Long Term Comprehensive Policy
LTB Policy
LTB Policy :- इस बीमा का पूरा नाम Long Term Bundled Policy (लॉन्ग टर्म बंडल पॉलिसी) है! इस पॉलिसी में बीमा धारक को तीन साल का बीमा मिलता है लेकिन इसको सामान्य भाषा में समझे की कैसे यह तीन साल का होता है! और इसमें क्या क्या कवर होता है1 और कौनसे दुर्घटना कवर का कितना टाइम होता है1 इस बीमा को 1+3 भी बोलते है और लोकल भाषा में देखे तो लोग इसे 1 साल फुल और 2 साल का थर्ड पार्टी बीमा भी बोलते है इस बीमा में आपकी गाड़ी मे दुर्घटना/गाड़ी की क्षति को एक साल तक कवर किया जायेगा जैसे की फर्स्ट पार्टी बीमा में किया जाता है और बाकि बचे 2 सालो में आपकी गाड़ी को कवर नही किया जायेगा यह बीमा केवल थर्ड पार्टी को कवर करेगा !
यह बीमा एक साल बाद रिन्यूअल होता है उस बीमा को SAOD कहा जाता है
उदाहरण :- किसी स्थिति में अपने 1+2 लिया और कोई कारण वश आपने बीमा रिन्यूअल नही करवाया और वह गाड़ी दुर्घटना हो गयी आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा !
SAOD Policy
SAOD Policy: – इस बीमा का पूरा नाम Standalone Own Damage Policy ( स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी ) है! यह पॉलिसी LTB Policy के एक साल पूर्ण होने पर जब आप रिन्यूअल करवाते है! तब आपको मिलती है इस बीमा के रिन्यूअल में आपके थर्ड पार्टी की राशी जमा नही होती है! क्यों की थर्ड पार्टी राशी आपने अपनी पिछली LTB Policy मे 2 साल की पहले ही जमा करवा दी थी! तो अब इस पालिसी में आपकी गाड़ी का बीमा होता है जो दुर्घटना मे होने वाली क्षति को कवर करेगा और आपको व्यापक बीमा /फर्स्ट पार्टी की सम्पूर्ण सुविधा मिल जायेगी इसमें आप कवर निर्धारित करके अपने सुविधा अनुसार रिन्यूअल करवा सकते है !
LTCP Policy
LTCP Policy :- इस बीमा का पूरा नाम Long Term Comprehensive Policy ( लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ) है! इस पॉलिसी में बीमा धारक को तीन साल का बीमा मिलता है! यह बीमा तीन साल का व्यापक बीमा होता है! इसमें फर्स्ट और थर्ड दोनों पार्टी तीनो साल तक कवर होती है! यह बीमा आपकी तीन साल में होने वाले सम्पूर्ण क्लेम का दावा स्वीकार करेगा क्यों की वह इस बात के लिए प्रतिबन्ध है !
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने 1 अगस्त, 2020 से मोटर थर्ड पार्टी (टीपी) इंश्योरेंस एंड ओन डैमेज इंश्योरेंस, नई कारों पर तीन साल के लिए और दोपहिया वाहन पांच साल के लिए लॉन्ग टर्म पैकेज कवर वापस लेने का फैसला किया है।